Home अंतराष्ट्रीय क्रिकेट पत्रकार की एक गलती और 500 रुपये की बीयर के लिए...

क्रिकेट पत्रकार की एक गलती और 500 रुपये की बीयर के लिए चुकाने पड़े 49 लाख रुपये

44
0

मैनचेस्‍टर: एशेज टेस्‍ट सीरीज (Ashes Test Series) कवर करने के लिए इंग्‍लैंड (England) गए एक ऑस्‍ट्रेलियन पत्रकार को होटल में बीयर की कीमत लाखों रुपये में चुकानी पड़े. ऑस्‍ट्रेलिया के क्रिकेट राइटर पीटर लेलोर (Peter Lalorको मैनचेस्‍टर में बीयर की एक बोतल के लिए 99,983.64 ऑस्‍ट्रेलियन डॉलर यानी तकरीबन 49 लाख रुपये का बिल मिला. इसे देखकर वे दंग रह गए. साथ ही जब तक उन्‍होंने कीमत देखी तब तक वे इसका भुगतान कर चुके थे. बाद में उन्‍होंने सोशल मीडिया के जरिए इस घटना के बारे में बताया.

पीटर लेलोर मैनचेस्‍टर टेस्‍ट को कवर करने के लिए मॉलमेसन होटल में ठहरे हुए हैं. यहीं पर उन्‍होंने अपने लिए बीयर मंगवाई थी. उन्‍होंने टि्वटर पर लिखा, ‘आपने यह बीयर देखी? यह इतिहास की सबसे महंगी बीयर है. मैंने इसके लिए मैनचेस्‍टर की मॉलमेसन होटल में 99,983.64 ऑस्‍ट्रेलियन डॉलर चुकाए हैं. सच कह रहा हूं.’ इसके साथ उन्‍होंने ग्‍लास और बोतल की तस्‍वीर भी पोस्‍ट की.

View image on Twitter

रिपोर्ट के अनुसार, इस बीयर की वास्‍तविक कीमत 5.50 पाउंड यानी 9.91 ऑस्‍ट्रेलियन डॉलर थी. भारतीय रुपये में इसकी कीमत 486 रुपये है.

पीटर ने बताया कि जब उन्‍हें बिल दिया गया तो चश्‍मा नहीं पहन रखा था. उन्‍होंने इस बारे में लिखा, ‘मुझे पूछना पड़ा, ‘उस बीयर के लिए मैंने कितने रुपये चुकाए.’ उसने (बारटेंडर) देखा और अपना मुंह हाथ से ढक लिया और वह हंसने लगी लेकिन उसने मुझे कीमत नहीं बताई. उसने कहा कि कुछ गलती हो गई है और वह इसे ठीक कर देगी.’

उन्‍होंने आगे लिखा, ‘इससे यह सबक मिलता है कि जब भी बिल आए तो अपना चश्‍मा जरूर पहनें.’ बीबीसी के अनुसार होटल इस मामले की जांच कर रहा है.