Home जानिए वैज्ञानिकों द्वारा बनाई गई इस चीज से आपकी उम्र होगी और लंबी,...

वैज्ञानिकों द्वारा बनाई गई इस चीज से आपकी उम्र होगी और लंबी, आप भी जाने…

49
0

वैज्ञानिकों ने एक उच्च तकनीक वाला यानी स्मार्ट तकिया तैयार किया है. यह उन लोगों की जिंदगी बचाने में मदद करता है जिनको सीने में समस्या होने पर प्राथमिक चिकित्सा की आवश्यकता पड़ती है. वैज्ञानिकों के मुताबिक, यह तकिया उन लोगों की जिंदगी बचाने में मददगार होने कि सम्भावना है जिनका दिल आकस्मित से धड़कना बंद हो जाता है.

इस तकिये में सेंसर लगे हैं जो कार्डियक अरेस्ट के समय सीने में दबाव के कम या ज्यादा होने की सूचना देते हैं. यह तकिया सीने पर रखा जाता है जिससे कि यह उस पर पड़ने वाले दबाव को ठीक ढंग से माप सके.

तकिया में लगे हैं सेंसर: तकिये में लगे सेंसर यह बताने में मदद करते हैं कि सीने पर दबाव ठीक तरीका से पड़ रहा है या नहीं. बता दें कि जब किसी को कार्डियक अरेस्ट होता है तो सीने पर दबाव महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि इससे चिकित्सीय मदद आने तक प्रमुख अंगों तक खून पहुंचता रहता है. यह स्थिति आकस्मित होती है व शरीर की तरफ से कोई चेतावनी भी नहीं मिलती.

यह दिल से जुड़ी एक बीमारी है जिसमें दिल आकस्मित कार्य करना बंद कर देता है. ऐसे में कुछ मिनटों में मस्तिष्क सहित अन्य अंगों तक खून और ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाने से वो क्षतिग्रस्त हो जाते हैं व दम घुटने से आदमी की मृत्यु हो जाती है. सीने पर दबाव के लिए पहले दोनों हाथों की उंगलियों को जोड़ा जाता है व फिर हाथ के निचले हिस्से को मरीज के सीने के केन्द्र पर रखकर दबाव दिया जाता है.

ब्रिटेन में हर वर्ष लगभग 30,000 लोगों को कार्डियक अरेस्ट होता है. ब्रिटिश हार्ट फाउंडेशन (बीएचएफ) के मुताबिक, हर दबाव की गहराई लगभग 5 सेंटीमीटर व गति 103 बीट प्रति मिनट होनी चाहिए. अगर ये बहुत कम होते हैं तो शरीर में रक्त का संचार अच्छा से नहीं हो पाता. लेकिन अगर ये बहुत सख्त या तेज होते हैं तो यह दिल के पंपिंग कक्ष को दबाव के बीच में रक्त को भरने से रोक सकते हैं.

क्या है इस तकिए की खासियत
यह आयताकार ताकिया एक बेहतरीन निवारण होने कि सम्भावना है. यह नरम सिलिकॉन कारागार से भरा हुआ है व एक तरफ से कपड़े से सिला हुआ है, जहां सेंसर लगे हैं. इससे सीने का एक बड़ा भाग कवर हो जाता है. जब कोई दबाव प्रारम्भ करता है, तो सेंसर दबाव की मात्रा का पता लगाते हैं व उपकरण के शीर्ष पर लगी एक छोटी डिस्प्ले यूनिट से सूचना प्रसारित करते हैं. इस डिस्प्ले यूनिट में लाइटें की एक लाइन लगी होती है.