Home लाइफस्टाइल यमराज भी इन लोगों का स्वैग देखकर कहते होंगे, ओह माय गॉड

यमराज भी इन लोगों का स्वैग देखकर कहते होंगे, ओह माय गॉड

39
0

आज हम आपके लिए 8 ऐसे लोगों की तस्वीरें लेकर आए हैं, जो खतरों से खेलना भली-भांति जानते हैं। यह लोग कुछ ऐसे खतरनाक काम को अंजाम दे रहे हैं जिसे देखकर आप हैरान हुए बिना नहीं रह पाएंगे।

1. सेल्फी लेने की दीवानगी देख रहे हैं आप, जान चले जाए पर यह महाशय सेल्फी लेकर ही मानेंगे।

2. इन महाशय का स्वैग तो अव्वल दर्जे का है जो यह कर रहे हैं ऐसा करने की कोई आम आदमी सोच भी नहीं सकता।

3. इतनी ऊंचाई पर जाकर सेल्फी लेने की हिम्मत हर कोई नहीं कर पाता।

4. पीछे भयंकर आग लगी हुई है पर उन्हें उस चीज की परवाह नहीं इन्हें तो बस गोल्फ खेलने की चिंता है।

5. इनके बारे में क्या कहे आप खुद ही देख लीजिए इतनी ऊंचाई पर किस तरह से सो रहे हैं यह उनके लिए खतरनाक साबित हो सकता है पर उन्हें इसकी कोई फिक्र नहीं।

6. एक ऐसा स्टंट जो आम आदमी कभी करने की सोचेगा भी नहीं पर इनके लिए यह रोज की बात है।

7. निशानेबाजी का ऐसा खतरनाक स्टंट आपने पहले कभी नहीं देखा होगा।

8. शीशे के ऊपर खड़ी इस लड़की को जरा भी डर नहीं, स्वैग शायद इसे ही कहते हैं।