Home जानिए राजा महाराजाओं जैसे घर में रहते हैं सैफ अली खान यकीन नहीं...

राजा महाराजाओं जैसे घर में रहते हैं सैफ अली खान यकीन नहीं आता तो खुद देख ले तस्वीरें !

99
0

सैफ अली खान और करीना कपूर हाल ही में अपने बेटे के साथ पटौदी हॉउस में छुट्टिया बिताने के लिए गए हुए थे।

उनके हॉलिडे की कई पिक्चर्स इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है पटौदी पैलेस की अंदर की तश्वीरे इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

पटौदी हॉउस की अंदर की तश्वीरे देख दंग रह जाओगे आप इन तश्वीरो में आप सैफ अली खान को तेमु और करीना के साथ मस्ती करते हुए देख सकते है कहा जाता है की पटौदी हॉउस में तकरीबन 150 कमरे है जिनमे सात ड्रेसिंग रूम, सात बेडरूम और कई बड़े ड्राइंग रूम्स और डाइनिंग रूम्स भी हैं।

इस पैलेस के कंस्ट्रक्शन को सैफ के दादाजी इफ्तिखार अली ख़ान ने डीसाइड किया था इस हॉउस के सामने बड़ा स्विमंग पूल भी है और अंदर शतरंज की तरह ब्लैक एंड व्हाईट मार्बल लगे हुए हैं।

बहार बड़ा सा लोन है और चारो तरफ हरा भरा मैदान है बॉलीवुड की कई फिल्मो की शूटिंग इस पटौदी हॉउस में हो चुकी है।

इन डोर गेम खेलने के लिए पूल रूम भी है और बड़े बड़े सोफे के साथ दीवारों पर कई तस्वीरें भी फ्रेम की हुई है इसका एक कोना किसी पेटिंग से कम नजर नहीं आता है।