Home अंतराष्ट्रीय ये महिला सूंघकर पता कर लेती है कैंसर है या नहीं.

ये महिला सूंघकर पता कर लेती है कैंसर है या नहीं.

37
0

क्या कोई महिला सुघंकर ये पता कर सकती है क्या कि उसे कैंसर है या नहीं । नहीं ना लेकिन आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं जो कुछ ऐसा ही करती है । इस महिला का नाम जो मैलोन है । जो मैलोन के पास सूंघने की जबरदस्त शक्ति, जिसके चलते वह इस बिजनेस पर अपना दबदबा बनाए हुए हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि, उनकी नाक किसी डॉगी से भी ज्यादा संवेदनशील है और वह सूंघकर ही बता सकती हैं कि किसी व्यक्ति को कैंसर है या नहीं । सबसे ज्यादा हैरानी की बात तो ये है कि वो खुद साल 2003 से ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं । इसके बावजूद वह किसी के भी शरीर में होने वाले रासायनिक परिवर्तन का पता कर सकती है और ये बता सकती है कि उसे कैंसर है या नहीं ।

वह तेल में मिले अमील एसीटेट की पहचान भी कर सकती, जबकि वह दस लाख में एक हिस्से के बराबर मात्रा में मिला हुआ था । मैलोन की सफलता इस तथ्य के लिए काफी मायने रखती है कि वह सिनास्टेसिया से ग्रस्त हैं । जब वह सफेद और बैंगनी रंग देखती हैं, तो यूकेलिप्टस और ब्लैककरंट की गंध महसूस होती है ।