Home अंतराष्ट्रीय ये हैं संसार के पांच सबसे महंगे नोट, जानिए किसकी कीमत है...

ये हैं संसार के पांच सबसे महंगे नोट, जानिए किसकी कीमत है सबसे अधिक

67
0

आप यह मत समझिए कि अमेरिका के डॉलर में ही सबसे महंगे नोट जारी किए जाते हैं। आज हम आपको संसार के पांच ऐसे नोटों की जानकारी देंगे जिनकी कीमत डॉलर से काफी ज्यादा रहती है। आइए शुरू करे-

5.जिब्राल्टर पाउंड

जिब्राल्टर पाउंड स्पेन के दक्षिणी-पूर्वी स्पेन की सीमा पर स्थित एक छोटा सा देश है, जो आज भी ब्रिटिश संप्रभुता को स्वीकार करता है। यहां की मुद्रा जिब्राल्टर पाउंड है। एक जिब्राल्टर पाउंड की नोट का मूल्य लगभग 87 रुपये 724 पैसा होता है।

4.जॉर्डन दीनार

जॉर्डन दीनार संसार की चौथी सबसे महंगी नोट है। आज के भाव मे एक जॉर्डन दीनार के नोट का मूल्य 101 रुपये 82 पैसा है।

3.ओमानी रियाल

ओमान की मुद्रा ओमानी रियाल संसार की तीसरी सबसे महंगी नोट है। एक ओमानी रियाल का दाम लगभग 187 रुपये 67 पैसा है।

2.बहरीनी दीनार

बहरीनी दीनार में इस समय विश्व के दूसरे सबसे कीमती नोट जारी किए जाते हैं। आज के रेट में एक बहरीनी दीनार का नोट खरीदने के लिए आपको 191 रुपये 73 पैसे देनें पड़ेंगे।

1.कुवैती दीनार

कुवैत की कुवैती दीनार ऐसी मुद्रा है जिसके नोट सबसे कीमती होते हैं। इस समय आपको एक कुवैती दीनार का एकमात्र नोट 212 रुपये 6 पैसे में मिलेगा।