Home लाइफस्टाइल कभी डस्की स्किन को लेकर होती थी रिजेक्ट, आज इंटरनेट संसेशन बनी...

कभी डस्की स्किन को लेकर होती थी रिजेक्ट, आज इंटरनेट संसेशन बनी सब्यसाची की यह मॉडल

25
0

गोरा हो या काला, दोनों ही रंग भगवान की देन है, फिर इनके साथ भेद-भाव कैसा? अक्सर देखने को मिलता है कि मोटी और सांवली लड़कियों को मॉडल या किसी ब्रांड की ब्लॉगर बनाते समय काफी हिचकिचाया जाता है। वहीं कई लड़कियां अपने प्लस साइज फिगर या डस्टी स्किन को देख खुद ही अपने आप को कमरे की चार दीवारों में बंद कर लेती है, अपने सपनों का गला घोट देती है, ताकि कहीं कोई उनकी इस कमी का मजाक ना बना दें। मगर टेलेंट के आगे रंग और साइज कुछ मायने नहीं रखता, कुछ ऐसा ही साबित किया एक मॉडल ने।

जी हां, पिछले कुछ दिनों से ब्राइडल वियर के मशहूर डिजाइनर सब्यसाची की एक मॉडल की तस्वीरें काफी वायरल हो रही है जिसका नाम वार्शिता थातावती हैं। दरअसल, इंटरनेशनल वुमन्स डे के मौके पर फेमस फैशन डिजाइनर सब्यसाची ने सोशल मीडिया पर रॉयल ब्राइडल लुक में मॉडल की तस्वीरें शेयर की जिन्हें सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया। इनमें प्लस साइज व डस्की स्किन वाली मॉडल वार्शिता थातावती की भी तस्वीरें थीं जिनपर लोगों की नजर गई। बस फिर क्या था देखते ही देखते उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई और वो इंटरनेट संसेशन बन गई। चलिए जानते हैं कि सब्यसाची की इस डस्की स्किन और प्लस साइज मॉडल।

वार्शिता थातावती, विशाखापटनम में जन्मीं तो दिल्ली में पली-बढ़ी। मॉडलिंग के क्षेत्र में नाम कमाने के लिए वर्शिता ने लंबे समय तक स्ट्रगल किया। डस्की स्किन और प्लस साइज फीगर होने की वजह से वार्शिता थातावती कई बार रिजेक्ट हो चुकी हैं। 25 वर्षीय मॉडल वर्शिता काफी समय से साउथ फिल्मों में काम पाने के लिए स्ट्रगल कर रही हैं, मगर यहां भी उन्हें डस्की स्किन और प्लस साइज फीगर की वजह रिजेक्शन झेलना पड़ रहा है।

मगर इंटरनेट संसेशन बनने के बाद वार्शिता थातावती फैशन डिजाइनर की हिट लिस्ट में हैं। ब्राइडल लुक में वार्शिता थातावती को खूब पसंद किया गया, तभी से उनकी फैन फॉलोइंग दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। इसके साथ ही उनकी इस कामयाबी के लिएलोग लगातार उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं।

कई साल तक रिजेक्शन झेल चुकी वार्शिता थातावती अब बाकी सांवली लड़कियों व प्लस साइज औरतों के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं। अक्सर लड़कियां अपनी प्लस साइज फिगर और डस्की स्किन के कारण अपना आत्मविश्वास खो देती हैं लेकिन वार्शिता उनके लिए एक इंस्पिरेशन वुमन बन गई है।