Home लाइफस्टाइल इस एक्टर ने अपने आप गणेश की मूर्ति बनाकर, अपने घर में...

इस एक्टर ने अपने आप गणेश की मूर्ति बनाकर, अपने घर में की स्थापित

30
0

2 सितंबर को सारे देश में धूमधाम से गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2019) मनाई गई. इस खास मौका को लेकर सभी लोगों में बहुत ज्यादा क्रेज है. इस मौके पर सभी लोग अपने घर में भगवान गणेश की मुर्ती स्थापित कर इसे सेलिब्रेट करते हैं. इसी बीच बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने भी अपने घर भगवान गणेश की मुर्ती स्थापित की है. लेकिन गणेश की मुर्ती की सबसे खास बात यह कि इसे खुद एक्टर ने अपने हाथों से बनाया है. रितेश देशमुख द्वारा शेयर किए गए पोस्ट के अनुसार, उन्होंने पर्यावरण (Environment) का भी पूरा ख्याल रखते हुए इसे इको फ्रेंडली (Eco Friendly) बनाया है.

दरअसल रितेश देशमुख ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें भगवान गणेश की प्रतिमा बनाते दिखाई दे रहे हैं. मिट्टी से तैयार ये मूर्ति पूरी तरह से पर्यावरण के लिए लाभकारी हैं. इस वीडियो को शेयर कर रितेश ने पर्यावरण को बचाने पर जोर दिया व एक जागरूक नागरिक बनने की बात कही. हालांकि ये पहली बार नहीं है जब रितेश देशमुख ने पर्यावरण बचाने व इको फ्रेंडली मूर्ति के प्रयोग की बात कही हो.पिछले वर्ष भी वो लोगों से इसी की अपील करते दिखाई दिए थे.

अब वर्कफ्रंट की बात करे तो रितेश देशमुख आने वाले समय सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म मरजावां व हाउसफुल 4 में नजर आएंगे.