Home जानिए दलित समुदाय के 5 व्यक्ति जिनकी दीवानी है दुनिया, नंबर 1 है...

दलित समुदाय के 5 व्यक्ति जिनकी दीवानी है दुनिया, नंबर 1 है सबका फेवरेट जानिए…

46
0

दलित अंग्रेजी शब्द डिप्रेस्ड क्लास का हिन्दी अनुवाद है.डिप्रेस्ड क्लास की जनगणना 1911 में की गई ,जिन्हें वर्तमान में अनुसूचित जातियां कहा जाता है.दलित का अर्थ पिडीत, शोषित, दबा हुआ, खिन्न, उदास, टुकडा, खंडित, तोडना, कुचलना, दला हुआ, पिसा हुआ, मसला हुआ, रौंदा हुआ, विनष्ट हुआ होता है। परन्तु अब अनुसूचित जाति को दलित कहा जाता है, अब दलित शब्द पूर्ण रूप से जाति विशेष के लिए इस्तेमाल किया जाता है। हजारों वर्षों तक अस्‍पृश्‍य या अछूत समझी जाने वाली उन सभी शोषित जातियों के लिए सामूहिक रूप से प्रयुक्‍त होता है जो संवैधानिक भाषा में इन्‍हें ही अनुसूचित जाति कहा गया है।

दलित समाज के 5 ऐसे सितारों के बारे में बताने वाले है जिनकी दुनिया दीवानी है 

5. रजनीकांत – भारत के सबसे बड़े सुपरस्टार रजनीकांत की फैन फॉलोइंग सिर्फ भारत ही नही पूरी दुनिया मे है रजनीकांत की लगभग हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित होती है. 

4. केदार जादव – भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज और गेंदबाज केदार जादव ने पिछले कुछ समय से सभी क्रिकेट प्रेमियों को अपने शानदार प्रदर्शन से अपना दीवाना बना रखा है हालांकि साउथ अफ्रीका के साथ होने वाली टी20 सीरीज में उन्हें शामिल नही किया गया है.

3. विनोद कांबली – भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी विनोद कांबली दलित समाज से ताल्लुक रखते है विनोद कांबली ने कई वर्षों तक क्रिकेट खेला है.

2. हिमा दास – असम की रहने वाली हिमा दास ने पिछले दिनों लगातार कई गोल्ड मेडल जीते थे. आपको बता दें 2018 में हिमा को भारत मे यूनिसेफ का पहला यूथ अम्बेसडर भी बनाया गया है साथ ही पिछले साल उन्हें भारत सरकार द्वारा अर्जुन अवार्ड भी दिया जा चुका हैं.

1.मायावती – उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व भारतीय की सबसे बड़ी और मजबूत दलित नेताओं में से एक मायावती जी चार बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रह चुकी है.