Home जानिए बैंक खाता धारकों का अंगूठा ही एटीएम कार्ड, जानें इसमें क्या है...

बैंक खाता धारकों का अंगूठा ही एटीएम कार्ड, जानें इसमें क्या है नया

43
0

यदि आपका बैंक में खाता है तो रुपये निकालने के लिए आपको लाइन में लगने की आवश्यकता नहीं है। आज से अंगूठा ही आपका एटीएम कार्ड होगा। डाकघर की किसी भी शाखा में जाकर खाताधारक लेनदेन कर सकेंगे। पूरी बैंकिंग अंगूठे से होगी। डाकघर ने मंगलवार से सभी बैंक के खाताधारकों के लिए ‘आधार इनेवल पेमेंट सर्विस’ शुरू की है। डाकिया, ग्रामीण डाक सेवक गांव-गांव में इस सुविधा को देंगे।

इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक के एक वर्ष पूर्ण होने पर डाक विभाग ने एक नई पहल की है। ‘आधार इनेवल पेमेंट सर्विस’ मंगलवार से शुरू होगी। जिले के करीब 22 लाख बैंक खाताधारकों को रुपये निकालने में आसानी होगी। आगरा जिले के 355 एक्सिस प्वाइंट, 400 के करीब डाकिया और ग्रामीण डाक सहायक हैंडहेल्ड डिवाइस से भुगतान करेंगे।खाताधारक का अंगूठा स्कैन होते ही आधार कार्ड खुलेगा। उसके माध्यम से खाते से भुगतान होगा। खाताधारक 25 हजार से एक लाख रुपये तक आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

मिलेगी राहत, बचेगा समय

इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक में अप्रैल से अगस्त तक आगरा में 66,384 खाते खोले गए हैं। 783 चालू खाता हैं। इस सेवा के शुरू होने से बुजुर्ग जो बैंक नहीं जा पाते हैं, वे डाकिया से रुपये निकलवा सकते हैं। डाकिया हैंडहेल्ड डिवाइस से अंगूठा स्कैन करेगा। खाते से रुपये निकालकर उन्हें दे देगा।

सहायक निदेशक, डाक सेवाएं यूपी सिंह सेंगर ने बताया किइंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक के एक वर्ष पूर्ण होने पर आधार इनेवल पेमेंट सर्विस मंगलवार से शुरू की जा रही है। अब बैंक खाताधारक डाकिया, ग्रामीण डाक सहायक और किसी भी डाकघर से रुपये निकाल सकते हैं। बस उपभोक्ता का आधार कार्ड खाते से लिंक होना चाहिए।