Home जानिए “तेरी मेरी तेरी मेरी..” के सुपरहिट होने के बाद रानू मंडल का...

“तेरी मेरी तेरी मेरी..” के सुपरहिट होने के बाद रानू मंडल का आया एक ओर तूफानी गाना, वीडियो हुआ वायरल ?

139
0

हिमेश रेशमिया ने एक शानदार सिंगर रानू मंडल की खोज करी जो सोशल मीडिया सेंसशन बनी हुई है अब इसने एक और वीडियो गाया जो जमकर वायरल हो रहा है, देखिये वीडियो ?

कहते हैं कि किस्मत कभी भी बदल सकती है ऐसा ही रानू मंडल के साथ देखने को मिला वह पश्चिम बंगाल के राणा घाट रेलवे स्टेशन के पास गाना गाकर गुजारा करती थी लेकिन हिमेश रेशमिया की उन पर नजर पड़ी और उन्होंने अपनी फिल्म “हैप्पी हार्डी एंड ही”र का सॉन्ग “तेरी मेरी कहानी…” रिकॉर्ड करवाया ,सोशल मीडिया पर ये गाना काफी ज्यादा वायरल हुआ और हर कोई तेरी मेरी कहानी गाने लग गया।

हिमेश के साथ सॉन्ग रिकॉर्ड करने वाली रानू का एक ओर गाना रिकॉर्ड किया गया जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, अब इंडियन आइडल सीजन दस के विजेता सलमान अली के साथ इनका एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा जिसमें यह गाना गाती दिखी है।

रानू मंडल के साथ बनाए गए इस वीडियो में सलमान अली ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया और लिखा कि वायरल सेंसेशन सिंगर रानू के साथ अच्छा समय बिताया, इस वीडियो को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं और यह जमकर वायरल हो रहा है।”

हिमेश रेशमिया ने कहा की रानू मंडल के साथ वह एक और गाना रिकॉर्ड करने वाले हैं, “तेरी मेरी कहानी” के दमदार प्रदर्शन के बाद में रानू मंडल की सुरीली आवाज फैंस को काफी ज्यादा शानदार नजर आई है।