Home अंतराष्ट्रीय 6200 फीट की ऊंचाई पर बेहोश हुआ ट्रेनर, पहली बार विमान में...

6200 फीट की ऊंचाई पर बेहोश हुआ ट्रेनर, पहली बार विमान में बैठे छात्र ने कराई लैंडिंग

39
0

ऑस्ट्रेलिया में उड़ान का प्रशिक्षण ले रहे छात्र को तब मुश्किलों का सामना करना पड़ा जब 6200 फीट की ऊंचाई पर उसका ट्रेनर बेहोश हो गया। पहली बार विमान पर सवार हुए छात्र ने सुरक्षित लैंडिंग कराई। ऑस्ट्रेलिया के जेंडाकोट एयरपोर्ट पर यह घटना तब हुई जब ट्रेनर रॉबर्ट मोलार्ड दो सीटों वाले सेसना विमान में 29 साल के छात्र मैक्स सिल्वेस्टर को उड़ान का प्रशिक्षण दे रहे थे। जब विमान 6200 फीट की ऊंचाई पर पहुंचा तो ट्रेनर रॉबर्ट बेहोश होकर छात्र के कंधों पर गिर गए।

ट्रेनर को बेहोश देख छात्र मैक्स सिल्वेस्टर ने पैनिक बटन दबाकर एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (एटीसी) से मदद मांगी। इस दौरान एटीसी ने नौसिखिए पायलट को निर्देशित कर 20 मिनट में विमान की सुरक्षित लैंडिंग करा दी।