Home मनोरंजन मेरे बच्चे की मां बनने वाली है राखी, दीपक कलाल का दावा

मेरे बच्चे की मां बनने वाली है राखी, दीपक कलाल का दावा

62
0

अब एक बार फिर दीपक कलाल ने राखी सावंत को लेकर ऐसा दावा किया है, जिसे सुनकर लोगों को काफी हैरानी भी हो रही है. दरअसल दीपक कलाल ने दावा किया है कि राखी सावंत उनके बच्चे की मां बनने वाली हैं।

दीपक कलाल ने अपनी इंस्टास्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में दीपक ने राखी सावंत के प्रेग्नेंट होने का दावा करते हुए लिखा है, ‘राखी मेरा बच्चा तेरे पेट में पल रहा है. वो अपने पापा की बेइज्जती का बदला जरूर लेगा।

दीपक ने आगे लिखा, ‘7 महीने के अंदर ही वो शेर का बच्चा बाहर आएगा. शर्म आनी चाहिए तुझे जो इस तरह से तू छप्पन छुरी सॉन्ग का प्रमोशन कर रही है।

बता दें कि जब से राखी सावंत की शादी की खबरें सामने आई हैं, तभी से दीपक कलाल राखी को लेकर विवादित बयान दे रहे हैं. इससे पहले भी दीपक कलाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट करके राखी सावंत को खरी खोटी सुनाई थी।

दीपक कलाल ने दावा किया था कि राखी ने उनसे शादी करने का वादा किया था, जिसके लिए उन्होंने राखी को पूरे 4 करोड़ रुपये की रकम दी थी. ये दीपक कलाल का गुस्सा है या पब्लिसिटी स्टंट ये कहना थोड़ा मुश्किल है.