Home जानिए करीना कपूर पर देश का एक फेमस CM फिदा था , करना...

करीना कपूर पर देश का एक फेमस CM फिदा था , करना चाहता था शादी, नाम जानकर नहीं होगा यकीन…

163
0

हाल ही एक बेटे की मां बनी अभिनेत्री कपूर के दुनियाभर में लाखों-करोड़ों चाहने वाले हैं। इनमें आम से लेकर खास तक शामिल हैं। करीना कपूर से शाहिद ने आशिकी की, लेकिन सैफ अली की आशिकी के सामने वह फीकी पड़ गई। इसके बाद करीना हमेशा-हमेशा के लिए पटौदी परिवार की बेगम बन गईं।

अब करीना शादीशुदा है लेकिन कई ऐसे दिल आज भी है जो करीना के लिए धड़कते हैं और उनके लिए मर-मिटने को तैयार हैं. करीना अब बॉलीवुड के सबसे मशहूर किड यानी तैमूर की माँ है. एक समय था जब एक राजनेता करीना के प्यार में पागल था.

एक न्यूज़ पोर्टल की मानें तो भरी प्रेस कांफ्रेंस में अखिलेश ने अपने दिल की बात सभी को सुनाई थी। इस इवेंट में जब एक पत्रकार ने अखिलेश से जब पूछा गया कि उनकी फेवरेट हिरोइन कौन है? तो जवाब में अखिलेश ने करीना का नाम लिया था इतना ही नहीं अखिलेश ने मज़ाक में बोलते हुए यहा तक कह दिया था कि पिताजी ने अगर शादी के लिए हां कह दिया होता तो आज करीना कपूर खान नहीं बल्कि करीना कपूर यादव होती।

इस बात को कई साल बीत गए है और आज करीना कपूर, खान बन चुकी है साथ ही एक बेटे की माँ भे बन चुकी है, तो दुसरी तरफ अखिलेश यादव की भी शादी हो चुकी है आज वो अपनी पत्नी डिंपल यादव से बेहद प्यार करते है और अपनी शादी शुदा जिंदगी से काफी खुश हैं |