Home जानिए पपीते के पत्ते में होते हैं कई गुण…

पपीते के पत्ते में होते हैं कई गुण…

63
0

पपीते का सेवन कई बीमारियों से हमको निजात देता है यह बात हम सभी जानते हैं खास कर पेट से जुड़ी बीमारियों की परेशानी से । पर आज हम पपीते की नहीं पपीते के पत्ते की बात करने जा रहे हैं । आज हम बात कर रहे हैं की कैसे यह पते हमारे लिए रामबाण औषधि का काम करते हैं ।

पपीते के पत्तों में कई गुणकारी तत्व होते हैं जो की हमारे शरीर को बीमारियों से बचाते हैं । पपीते में अल्कलॉइड, पेपैन जैसे कई महत्वपूर्ण पोषक तत्व होते हैं जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं। इससे शरीर में फैले संक्रमित वायरस व बैक्टीरिया को काबू करने में मदद मिलती है।

डेंगू होने पर प्लेटलेट्स की संख्या तेजी से कम होने लगती है। सिरदर्द, बुखार व जोड़ों में दर्द परेशानी को और बढ़ा देता है। प्लेटलेट्स में कमी और बुखार के कारण शरीर में टूटन महसूस होने लगती है। ऐसे में पपीते के पत्ते में मौजूद आयुर्वेदिक गुण बुखार को कम करने के साथ ही प्लेटलेट्स की संख्या को बढ़ाने में भी मदद करते हैं।

कई एक्सपेरिमेंट्स में यह बात भी सामने आयी है कि पपीते की पत्तियों के जूस या अर्क की मदद से मलेरिया का सफल इलाज हो सकता है। पपीते की पत्तियों में प्लाज्मोडीस्टैटिक प्रॉपर्टीज होती है जो अप्रत्यक्ष रूप से मलेरिया के फीवर को कंट्रोल करने में मदद करता है।हमारे पाचन तंत्र को दुरुस्त करने के साथ ही पेट फूलना, सीन में जलन होना, खट्टे डकार आना, अपच महसूस होना और कब्ज जैसी कई समस्याओं को दूर करने में मदद करता है।