Home जानिए जानिए बड़ी हस्तियों के खाने के बारे में ये बाते, नहीं जानते...

जानिए बड़ी हस्तियों के खाने के बारे में ये बाते, नहीं जानते होंगे आप भी

42
0

यहाँ पर ही देख लीजिये बॉलीवुड एक्टर अभिनव शुक्ला जब गाँव में गए तो उन्होंने नीचे बैठकर खाना खाया जैसे पंक्ति में सभी बैठकर खाना खा रहे हैं.आज के समय ऐसा कम ही स्टार करते हैं.

ये तस्वीर पुराने समय की है जिसमें जया बच्चन और अमृता राव नज़र आ रही है.ये दोनों भी नीचे बैठकर खाना खा रही है.ऐसा करने वाली वो शायद ही बॉलीवुड में कोई और अभिनेत्री ना हो क्योंकि फेमस होने के बाद ऐसा कौन करता है.

अब बात करते हैं क्रिकेट के महारथी महेंद्र सिंह धोनी की.धोनी के पास आज खूब पैसा है और वो अपने बड़े घर में रहते हैं.लेकिन उनकी भी एक तस्वीर सामने आई थी जिसमें वो नीचे बैठकर खाना खा रहे थे.धोनी वैसे ऐसे काम कई बार कर देते हैं.अभी कुछ समय पहले वो फ्लाइट के समय में देरी होने पर प्लेटफार्म पर नीचे बैठ गए थे.

ऐसे केवल धोनी ही नहीं सचिन तेंदुलकर से लेकर हरभजन भी नीचे बैठकर खाना खा चुके हैं.आप उनकी ये पुरानी फोटो देख सकते हैं जिसमें हरभजन सिंह, अजित अगरकर और सचिन तेंदुलकर नज़र आ रहे हैं.