Home अंतराष्ट्रीय इस देश की खूबसूरत कुंवारी लड़कियों से शादी करने पर मिलेंगे इनाम,...

इस देश की खूबसूरत कुंवारी लड़कियों से शादी करने पर मिलेंगे इनाम, लेकिन ये है शर्त…

75
0

भारत की जनसँख्या विश्व में दूसरे स्थान पर है यहां लड़कियों और लड़कों की संख्या लगभग समान है , लड़कियां अनुपान में किसी प्रदेश में ज्यादा तो किसी कम हैं लेकिन औसतन पूरे देश में बराबर हैं . भारत में तो लड़कों को शादी करने में थोड़ी बहुत दिक्कत होने लगी है लेकिन एक ऐसा देश भी है जहां दो लड़कियों से शादी करने पर इनाम दिया जा रहा है .

संयुक्त अरब अमीरात में लड़कियों की संख्या लड़कों से ज्यादा हो गई है इसलिए वहां की सरकार ने दो शादी करने वालों युवकों को इनाम या कुछ पैसे देने का ऐलान किया है .

हालाँकि यह तभी होगा जब पहली पत्नी दूसरी शादी के लिए राजी होगी , अगर पहली पत्नी शादी के लिए राजी नहीं होती तो कोई भी शख्स दूसरी शादी नहीं कर सकता है . सरकार ने तो दो शादी करने वाले को घर तक इनाम में देने की बातें कही है .