Home जानिए …तो इसलिए होता है हमारे फोन में फ्लाइट मोड ऑप्शन, वजह बेहद...

…तो इसलिए होता है हमारे फोन में फ्लाइट मोड ऑप्शन, वजह बेहद खास

55
0

हम सभी जानते है कि हमारें फोन में फ्लाइट मोड का ऑप्शन होता है और इसे देख कर हमारे दिमाग में ये सवाल जरूर आता है कि हमारे फोन में ये क्यों होता है? तो आइए जानते हैं फोन में इस ऑप्शन के होने का कारण क्या है…

आप सभी को पता है कि इस पर ने से फोन में किसी तरह के सिग्नल नहीं आते हैं। फोन में फ्लाइट मोड इसलिए होता है क्योकि हमारा छोटा सा मोबाइल फोन डिवाइस फ्लाइट के दौरान फ्लाइट के ऑपरेशन के बीच बाधा बन सकता है।

मोबाइल को फ्लाइट मोड पर रखने से फोन का डेटा, वाईफाई और अन्य सिग्नल अवरुद्ध हो जाते हैं जिस से फ्लाइट के दौरान फोन से मिलने वाले सिग्नल से आने वाली समस्या से बचा जा सकता है। फोन यदि फ्लाइट मोड पर नहीं है तो फोन फ्लाइट की सेंसिटिव इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज के सिग्नल्स को अवरुद्ध कर सकता है।

फ्लाइट का लैंडिंग और टेक ऑफ दोनों काफी सेंसिटिव ऑपरेशन हैं जिसमें काफी सावधानी रखने की जरूरत होती है। इसलिए फोन को फ्लाइट मोड पर रखा जाता है। इन दोनों ही परिस्थितियों में पायलट को फ्लाइट कंट्रोल सेंटर से सम्पर्क में रहना होता है और यदि ऐसे में फोन के सिग्नल बाधा बनते हैं तो समस्या हो सकती है।