Home जानिए नीम के पत्तों का पानी ‘घी’ से भी ज्यादा गुणकारी है ,...

नीम के पत्तों का पानी ‘घी’ से भी ज्यादा गुणकारी है , इस बीमारी को कर देता है जड़ से खत्म…

74
0

नीम के पानी से नहाने में नीम के पानी को पीने से आपको बहुत फायदे होते हैं। जिसको खाज खुजली होती है उसके लिए तो नीम का पानी एक रामबाण इलाज है।

यदि आप नीम के पानी से नहाना चाहते हैं तो नीम की कच्ची पत्तियों को तोड़कर पानी में डालकर उसे गर्म कर ले जब तक पत्तियों का रस गर्म पानी में मिल ना जाए उसे गर्म करें गरम करने के बाद उस पानी को छानकर ठंडे पानी में मिलाएं और उससे दिन में नहाएं इससे आपको खुजली नहीं होगी आपकी त्वचा भी स्वस्थ अच्छी रहेगी।

इसके अलावा नीम के पानी को पीने के भी बड़े ही फायदे हैंनीम का पानी पीने से बैक्टीरिया, फंगस, वायरस, परजीवी आदि के संक्रमण का खतरा बेहद कम हो जाता हैसाथ ही इम्यून सिस्टम बूस्ट हो जाता है।

1-पेट साफ करता है

2-त्वचा के लिए फायदेमंद होता है

3-आंखों के लिए फायदेमंद

4-इम्यून सिस्टम बूस्ट करता है

5-मुंह के स्वास्थ्य के लिए लाभकारी

आप सभी नीम के पानी का प्रयोग नहाने और पीने में कर सकते हैं।