Home समाचार यह छिपकली BMW कार से भी महँगी है ,आजकल जमकर हो रही...

यह छिपकली BMW कार से भी महँगी है ,आजकल जमकर हो रही है इसकी तस्करी…

52
0

इस छिपकली की कीमत किसी लग्जरी कार से भी 2 गुना है या यूं कहें कि लग्जरी कार से भी काफी महंगी है यह छिपकली ।

अक्सर मनुष्य अपने स्वार्थ के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार रहता है इसमें जानवरों की तस्करी से लेकर जानवरों के अंगों की तस्करी भी शामिल है लोगों को कई बार जानवरों की तस्करी के साथ गिरफ्तार किया गया है।

लेकिन हाल ही में एक छिपकली की तस्करी को लेकर कई मामले सामने आ रहे हैं बिहार और नेपाल की सीमा पर जो जंगल पाए जाते हैं उन्हीं में यह छिपकली रहती है और इस छिपकली का नाम जी को है।

भारत और नेपाल सीमा पर एसएसबी बटालियन ने कुछ लोगों को गीको छिपकली के साथ गिरफ्तार किया इस छिपकली की कीमत 4000000 की भी पार बताई जा रही है क्योंकि यह छिपकली अक्सर चीन में बनने वाली दवाइयों में काम आती है।

एड्स कैंसर और नामर्द की दूर करने वाली दवाइयों में काम आती है कि को चिपकली का मीट इस गीको छिपकली की मांग चाइना में बहुत तेजी से बढ़ रही है इसके कारण लोग इसकी तस्करी भी कर रहे हैं इसकी कीमत ₹4000000 के भी पार है