Home अंतराष्ट्रीय ये खूबसूरत फिटनेस आइकॉन बनी इंटरनेट सेंसेशन.

ये खूबसूरत फिटनेस आइकॉन बनी इंटरनेट सेंसेशन.

31
0

आज हम आपको एक ऐसी लडकी के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि एक खूबसूरत मॉडल है । जिस मॉडल के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं उसका नाम कैरीजेन ऐनी बाउल्बी है । इसका जन्म 1988 स्वीडन में हुआ था । इस मॉडल ने कहा है कि सिर्फ खूबसूरती के कारण कुछ नहीं होता । केरीजेन ऐनी बाउल्बी को अपने स्कूल के दिनों से ही फिट रहने का शौक था इसलिए उन्होंने बुनियादी फिटनेस सामान के साथ घर पर ही वर्कआउट करना शुरू कर दिया ।

बताया जा रहा है कि, कैरीजेन का ज्यादातर जीवन फिटनेस के आसपास ही घूमता है । कैरीजेन ने उसके बाद पीछे मुड़कर नही देखा और कई फिटनेस प्रतियोगिता में भाग लेकर जीत हासिल करती गयी उसके बाद उन्होंने 2009 के आखिरी प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने फिटनेस के सपने को पूरा किया और एक फिटनेस आइकॉन बन गयी।