Home स्वास्थ सावधान! आपका ये फेवरेट फूड्स कहीं छीन ना ले आपके शरीर का...

सावधान! आपका ये फेवरेट फूड्स कहीं छीन ना ले आपके शरीर का कैल्शियम

52
0

आधुनिक लाइफस्टाइल के चलते हम कई तरह की समस्याओं के शिकार उम्र से पहले हो जाते हैं. इन समस्याओं में जोड़ों में दर्द, कैल्शियन में कमी सबसे प्रमुख समस्याओं में से एक है. इन समस्याओं का सबसे बड़ा कारण सही भोजन का ना करना होता है.

अगर हम सही भोजन नहीं करते हैं, तो कई तरह की समस्या होती है. आज हम आपको उन भोज्य पदार्थ के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अधिकतर लोगों को पसंद होता है लेकिन ये आपकी हड्डियों को धीरे-धीरे कमजरो करता जा रहा है-

कोल्ड ड्रिंक्स 

कोल्ड ड्रिंक्स हड्डियों के लिए काफी नुकसानदायी होता है. डॉक्टर्स के मुताबिक, कोल्ड ड्रिंक्स में कार्बनडाईऑक्साइड और फॉस्पोरस अधिक पाया जाता है. यह हमारे शरीर की हड्डियों से कैल्शियम को सोख लेता है, जो हड्डियों को खोखला बना देता है. इसके साथ ही चॉकलेट भी हड्डियों को कमजोर कर देती है.

कॉफी

चाय और कॉफी सेहत के लिए काफी नुकसानदायी होता है. कॉफी में मौजूद कैफीन शरीर के लिए नुकसानदायी होता है. अगर हमारे शरीर में ज्यादा कैफीन पहुंचता है, तो इससे हड्डियों पर बुरा असर पड़ता है. इससे शरीर में कैल्शियम खत्म हो जाता है.