Home मनोरंजन बेहद ही दिलचस्प तरीके से इस अभिनेत्री ने दी अपने फैन्स को...

बेहद ही दिलचस्प तरीके से इस अभिनेत्री ने दी अपने फैन्स को ट्रीट, Photo से नहीं हटेगी नजर

87
0

देवोलीना भट्टाचार्जी जिन्हें आज भी उनके साथ साथ निभाना साथिया के शानदार प्रदर्शन के लिए जाना जाता है अब कुछ नया करने जा रही हैं। टैलेंटेड अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी जिन्हें अभी छोटी सरदारनी में

विशेष रूप से देखा गया था अब वो जल्द म्यूज़िक वीडियो में नजर आएंगी।

असम की रहने वाली अभिनेत्री ने दावा है कि यह वीडियो असम में उनके प्रशंसकों के लिए एक विशेष ट्रीट है क्योंकि वह बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे थे कि देवोलीना उनके लिए कुछ विशेष करे।

आपको बता दें कि यह गाना प्रसिद्ध गायक व्रीगु कश्यप द्वारा गाया गया है और ये म्यूज़िक वीडियो व्रीगु के द्वारा ही प्रोड्यूस है।

देवोलीना ने कहा,’ मेरे असम के दोस्तो को इसका इंतजार था। वे चाहते थे कि मैं असम के लिए कुछ करूं। यह सिर्फ शुरुआत है और अभी लंबा रास्ता तय करना है। ‘

आपको बता दें कि यह गाना रोमांटिक गाना होगा जिसके लिए अभी देवोलीना लद्दाख में शूटिंग कर रही है।