Home मनोरंजन इन 7 अभिनेत्रियों ने शादी के बाद छोड़ा बॉलीवुड, नंबर 1 रह...

इन 7 अभिनेत्रियों ने शादी के बाद छोड़ा बॉलीवुड, नंबर 1 रह चुकी है सलमान खान की गर्लफ्रेंड…

111
0

7. जेनेलिया डिसूजा – अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा ने बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख से साल 2012 में शादी रचाई. शादी के बाद जेनेलिया ने कुछ फिल्मों में सिर्फ कैमियो रोल किया है. अब जेनेलिया फिल्मों में अभिनेत्री के तौर पर काम नहीं करती है.

6. असिन – साउथ और बॉलीवुड की सुपरहिट अभिनेत्री रह चुकी असिन ने भी शादी के बाद बॉलीवुड को छोड़ दिया हैं. आपको बता दे कि असिन ने साल 2016 में बिजनेसमैन राहुल शर्मा से शादी रचाई थी.

5. ट्विंकल खन्ना – अक्षय कुमार से शादी करने से पहले अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना कई फिल्मों में काम कर चुकी लेकिन शादी के बाद उन्होंने घर परिवार को संभालने में लग गई. इनकी शादी साल 2001 में हुई थी.

4. सोनाली बेंद्रे – अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने फिल्म मेकर गोल्डी बहल से साल 2002 में शादी की और उसके बाद उन्होंने धीरे-धीरे बॉलीवुड में काम करना छोड़ दिया. हालांकि शादी के बाद उन्होंने कई रियलिटी शोज जज किये है.

3. भाग्यश्री – फिल्म मैंने प्यार किया से देशभर में मशहूर हुई भाग्यश्री ने उभरते करियर के बीच में बिजनेसमैन और निर्माता हिमालय दासानी से शादी करके बॉलीवुड और एक्टिंग करियर को छोड़ दिया. हालांकि कई साल बाद उन्हें टीवी सीरियल में काम करते देखा गया था.

2. आयशा टाकिया – फिल्म वांटेड से मशहूर हुई अभिनेत्री आयशा टाकिया भी शादी के बाद बॉलीवुड को छोड़ दिया हैं. उन्होंने साल 2009 में बिजनेसमैन फरहान आजमी से शादी रचाई थी.

1. संगीता बिजलानी – 90 के दशक की अभिनेत्री संगीता बिजलानी अभिनेता सलमान खान की गर्लफ्रेंड रह चुकी है. लेकिन बाद संगीता बिजलानी ने पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन से कर ली और शादी के बाद इन्होने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया.