Home जानिए मारुति सुजुकी लॉन्च करने जा रही है सबसे सस्ती और छोटी एसयूवी...

मारुति सुजुकी लॉन्च करने जा रही है सबसे सस्ती और छोटी एसयूवी कार, केवल इतनी हो सकती है कीमत…

125
0

देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी जल्द ही अपनी नई शानदार कार Maruti Suzuki S-Presso को लॉन्च करने जा रही है। मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो मारुति सुजुकी की इस छोटी माइक्रो एसयूवी को अगले माह 30 सितंबर को लॉन्च किया जा सकता है। मारुति सुजुकी की इस कार की अनुमानित एक्स शोरूम कीमत लगभग 3.5 से 4.5 लाख रुपए हो सकती है।

खबरों की मानें तो मारुति सुजुकी द्वारा छोटी माइक्रो एसयूवी को Heartect प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा। इसी पर वैगनआर, स्विफ्ट और अर्टिगा जैसी कारों को भी बनाया गया था। अगर इसके फीचर्स की बात की जाए तो इसमें कई दमदार फीचर मौजूद होंगे।

मारुति सुजकी की इस कार में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, सीट बेल्ट रिमाइंडर, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स जैसे सेफ्टी फीचर्स मौजूद रहेंगे। इस कार में कंपनी की ओर से 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। इस कार से संबंधित ऐसी खबरें भी आ रही है कि कंपनी इसका सीएनजी वर्जन भी बाजार में उतार सकती है। ऐसा होता है तो ये उपभोक्ता के लिए सोने पर सुहागा से कम नहीं होगा।