Home समाचार 19 साल में 113 फिल्मे कर चुका यह मशहूर अभिनेता अब हो...

19 साल में 113 फिल्मे कर चुका यह मशहूर अभिनेता अब हो गया कंगाल ,अब जी रहा है ऐसी जिंदगी

94
0

दोस्तों आज हम आपको एक ऐसे एक्टर के बारे में बताने वाले है जो अब कंगाल होकर अपनी जिंदगी बिता रहा है, उस एक्टर का नाम राजपाल यादव है जिन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत साल 1999 में फिल्म दिल क्या करे से की थी। राजपाल यादव अबतक लगभग 113 फिल्मों में काम कर चुके है अपने शानदार कॉमेडी से इन्होंने अपने फैंस को कई सालों तक हँसाया है इनका क्रेज फैंस के बीच इतना था कि यह एक साल में दस से अधिक फिल्में करते थे।

लेकिन आज राजपाल यादव अपनी जिंदगी गुमनामी में में बिता रहे है इससे पहले यह जेल भी जा चुके है इन्होंने साल 2010 में अपनी फिल्म अता पता लापता के लिए 5 करोड़ कर्ज लिया था जिसे वह चूका नहीं पाए और उन्हें तीन महीने के लिए जेल जाना पड़ा था।

उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से असफल रही थी इस फिल्म ने राजपाल यादव की जिंदगी में उथल पुथल मचा दी थी इनके हालात इतने खराब हो गए थे की यह 5 करोड़ नहीं चूका पाए। राजपाल यादव अब पूरी तरह से कंगाल हो चुके है फिल्मी दुनिया से अभी तक किसी ने भी उनकी मदद के लिए हाथ नहीं बढ़ाया है।