Home लाइफस्टाइल आईब्रो के शेप और कलर से जुड़ी कुछ जरूरी बातें

आईब्रो के शेप और कलर से जुड़ी कुछ जरूरी बातें

30
0

चेहरे पर निखार का सारा दारोमदार आईब्रो पर होता है। आईब्रो बेकार बनी हों या बनी न हों तो चेहरे पर गंदगी सी लगती है और निखार मर जाता है। इसलिए जरूरी है कि आपकी आईब्रो सही शेप में हों, इससे आपको मेकअप में ज्‍यादा ध्‍यान देने की जरूरत नहीं पड़ती है।

पहले से ही चेहरे में ग्रेस आ जाता है। जानिए, आईब्रो के शेप और कलर से जुड़ी कुछ जरूरी बातें।

किसी की दोनों आइब्रो पूरी तरह से एक बराबर नहीं होती है। इसलिए ध्यान रहे कि इन्हें एकसमान बनाना बहुत ज़रूरी है। छोटी-बड़ी आइब्रो आपकी सुंदरता बिगाड़ सकती हैं।

बड़ी आंखों वाली महिलाएं अपनी आइब्रो ज्यादा मोटी न बनवाएं।

पतली आंखों वाली महिलाएं मोटी आइब्रो बनवा सकती हैं।

आइब्रो का आखिरी टिप कभी भी आइब्रो के शुरुआती टिप से बड़ा न रखें।

ध्यान रहे कि ब्रो होरिजन लाइन पर या उससे थोड़ा ऊंचा रखें।

आइब्रो ज्यादा पतली ना करें, इससे आपका अपनी उम्र से ज्यादा बड़ी नजर आएंगी।

आइब्रो पर उसी कलर की पेंसिल और पाउडर का इस्तेमाल करें, जिस कलर की वो हैं।