Home मनोरंजन क्या आपको पता है प्रभास की फिल्म ‘साहो’ का मतलब, जवाब सुनकर...

क्या आपको पता है प्रभास की फिल्म ‘साहो’ का मतलब, जवाब सुनकर होंगे हैरान

65
0

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अभिनेता प्रभास की अगली फिल्म साहो जल्द ही रिलीज होने वाली हैं। फिल्म इसी 30 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी ऐसे में फिल्म की पूरी टीम इसका जमकर प्रमोशन कर रही है। इसी सिलसिले में साहो की पूरी टीम कपिल शर्मा के शो द कपिल शर्मा शो पर पहुंची। इस दौरान जाहिर सी बात है कि शो में सितारों ने जमकर मस्ती की होगी। वहीं कपिल ने भी कई मजेदार सवाल साहो की टीम से किया। कपिल शर्मा के शो में अभिनेता प्रभास और श्रद्धा कपूर ने मस्ती की और कई दिलचस्प सवालों का जवाब भी दिया। इन्हीं सवालों के क्रम में कपिल ने प्रभास ने उनकी आने वाली फिल्म साहो के नाम का मतलब भी पूछा।

कपिल ने प्रभास से पूछा कि, उनकी फिल्म का नाम साहो है, इसका मतलब क्या होता है?जवाब में प्रभास ने बताया कि, संस्कृत में जिसे ‘जय हो’ कह सकते हैं। प्रभास के जवाब पर शो की जज अर्चना पूरन सिंह के एक्सप्रेशन्स भी बदलते नजर आए। ऐसा लगा कि अर्चना को भी इस सवाल का जवाब नहीं मालूम था। इसके अलावा कपिल शर्मा ने प्रभास की धन्यवाद कहा कि वो उनके शो में आए।

कपिल ने कहा कि, प्रभास अपनी फिल्म का प्रमोशन करने कहीं नहीं जाते हैं क्योंकि उन्हें इसकी जरूरत ही नहीं पड़ती है। कपिल ने प्रभास के साथ आईं श्रद्धा कपूर की खिंचाई करते हुए कहा कि, आपको श्रद्धा से कुछ सीखना चाहिए। वह अपनी तीन फिल्मों का प्रमोशन करने के दौरान 6 बार यहां आ चुकी हैं। कपिल ने उनके सेट पर बने घर की तरफ इशारा करते हुए श्रद्धा से कहा कि वह यहां इस घर में शिफ्ट क्यों नहीं हो जाती हैं।

इसी दौरान जब प्रभास से एक फैन ने पूछा कि उनको बॉलीवुड की फिल्में भी करनी चाहिए तो प्रभास ने कहा कि, साहो बॉलीवुड फिल्म भी है। इसके अलावा कपिल शर्मा ने प्रभास का पूरा नाम बता कर ऑडियंस को चौंका दिया था। प्रभास का पूरा नाम ‘वेंकटेश सत्यनारायणा प्रभास राजू उप्पलपत्ति’ है।