Home मनोरंजन अपनी खुबसूरत अदाकारी के साथ ननद-भाभी की जोड़ी ने किया लैक्मे फैशन...

अपनी खुबसूरत अदाकारी के साथ ननद-भाभी की जोड़ी ने किया लैक्मे फैशन वीक2019 का समापन

33
0

पिछले काफी दिनों से बड़ी धूमधाम से चल रहे लैक्मे फैशन वीक 2019 हर साल की तरह इस साल भी एक हफ्ते के बाद समाप्त हो चुका है।जी हां सेलिब्रिटीज का जलवा इस बार भी जमकर चर्चा में रहा है।जो कि हर और अपनी खुबसूरती बिखेरे हुआ था।आखिरकार अब ये दौर खत्म हो ही चुका है।आखिरी दिन इस शो में चार चांद लगाने आई ननद भाभी की जोड़ी ने शो को रंगारंग कर दिया।

ये जोड़ी कोई और नहीं बल्कि सोहा अली खान और करीना कपूर की जोड़ी थी।बता दें कि इस शो की शुरूआत 21 अगस्त को हुई थी, पांच दिन चले इस फैशन शो में कई हसीनाओं ने अपना जलवा बिखार। लैक्म फैशन शो विंटर 2019 की शुरुआत कटरीना कैफ के रैंप वॉक से हुई थी इस दौरान कटरीना ने बॉलीवुड के मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के लिए शो स्टॉपर बनी थी। इसके बाद कई मशहूर डिजाइन ने अपने फैशन को दुनिया सामने रखा।

इसी के साथ शो के फिनाले में भी कई सितारों ने अपनी खुबसूरत का आगाज किया जिसमे कगंना रनौत, शिल्पा शेट्टी, मलाइका अरोड़ा, जेनेलिया समेत कई सेलेब्स ने रैंप वॉक किया। लेकिन इस शो की निगाहे जिसपर थी वो रही पदौटी खानदान की बहु और बेटी। जी हां हम बात कर रहे हैं पटौदी परिवार की बेटी सोहा अली खान और बहु करीना कपूर खान की। शो के फिनाले में सोहा और करीना का जलवा देखने को मिला।

ऐसे में आखिरी दिन सितारों के फैशन की करें तो सोहा ने फैशन शो के दौरान रॉयल लुक वाला लंहगा पहना था। लहंगे पर थ्रैड से फ्लोरल वर्क किया गया था। सोहा अली खान ने डिजाइनर कविता अग्रवाल के शो में हिस्सा लिया। वाकई सोहा इस ड्रेस में राजकुमारी ही नजर आ रही थीं। सोहा की वॉक ने सभी की धड़कने बढ़ा दी थी। मिनिमल मेकअप में सोहा बेहद खूबसूरत लह रही थी। ये कहना गलत नहीं होगा की पटौदी परिवार की बेटी इस ड्रेस में काफी फब रही थी।

वही इसके अलावा बेबो गौरी- नैनिका की शो स्टॉपर बनीं थी। उन्होंने ब्लैक कलर का ऑफ शोल्डर कॉर्सेट गाउन कैरी कर रखा था, जिसमें वह किसी रॉयल क्‍वीन से कम नहीं दिख रही थीं। करीना ने रैंप पर आते ही अपने फैशनेबल और स्‍टाइलिश अंदाज से मानों वहां बैठी ऑडियंस को मोहित कर दिया हो। दोनों के इस फैशन को काफी पसंद किया गया।जो कि सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटौर रहा है।