Home अंतराष्ट्रीय इज़राइली मिसाइल को हवा में मार गिराया, मुस्लिम देश ने फिर दिखाई...

इज़राइली मिसाइल को हवा में मार गिराया, मुस्लिम देश ने फिर दिखाई ताक़त…

53
0

सीरियाई एयर डिफ़ेंस सिस्टम ने दमिश्क़ के दक्षिण में स्थित एक एयरपोर्ट पर इस्राईल के मिसाइल हमलों को विफल बना दिया है।
ग़ौरतलब है कि इस्राईल ने शनिवार की रात को दमिश्क़ पर कई मिसाइल दाग़े थे, जिन्हें सीरियाई डिफ़ेंस सिस्टम ने लक्ष्य पर लगने से पहले ही हवा में नष्ट कर दिया।

इस बीच, इस्राईली सेना ने दावा किया है कि उसने इस हमले में घातक ड्रोन हमले की योजना को नाकाम कर दिया है। वहीं सीरियाई सेना का कहना है कि यह हमला दमिश्क़ के दक्षिण में स्थित अक़रबा गांव के आसपास किया गया था, लेकिन इस्राईल के अधिकांश मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया गया।

पार्स टुडे डॉट कॉम के अनुसार, इस हमले में किसी तरह के जानी या माली नुक़सान की कोई ख़बर नहीं है। इस्राईल, ईरानी ख़तरे का मुक़ाबला करने के बहाने सीरिया पर हवाई हमले करता रहता है, लेकिन वह बहुत ही कम इन हमलों की ज़िम्मेदारी स्वीकार करता है।

इस्राईली प्रधान मंत्री नेतनयाहू ने इस हमले के बाद ट्वीट करके दावा किया, ‘हमारी सेनाएं हर क्षेत्र में ईरानी आक्रमण का मुक़ाबला करने के लिए अभियान जारी रखे हुए हैं, अगर कोई आपकी हत्या करने के लिए खड़ा हो रहा है, तो आप पहले ही उसकी हत्या कर दें।