Home समाचार तस्वीरेंः जब जेटली के घर पर किंग खान ने मचाया था धमाल,...

तस्वीरेंः जब जेटली के घर पर किंग खान ने मचाया था धमाल, सियासत और मायानगरी का दिखा था अद्भुत नजारा

38
0

अरुण जेटली की पहचान एक ऐसे नेता के रूप में रही है जिनका हर शख्स मुरीद रहा है। सियासी रस्साकशी के बावजूद वह रिश्तों को बड़े प्रेम से सहेज कर रखते थे। यही कारण था कि जब कोई विशेष कार्यक्रम होता था तो राजनीति से लेकर मायानगरी तक के बड़े सितारे उनके निमंत्रण को इनकार नहीं कर पाते थे। ऐसा ही किस्सा जुड़ा है अरुण जेटली की बेटी सोनाली की शादी से। इस दिन जेटली के ससुराल पक्ष से भी काफी संख्या में लोग शादी समारोह में पहुंचे थे। यहां का नजारा देखते ही बन रहा था।

इस भव्य शादी समारोह में देश-विदेश की तमाम जानी मानी हस्तियां शामिल हुईं।

शादी समारोह से पहले सोनाली जेटली की एक शानदार संगीत पार्टी आयोजित की गई थी जिसमें बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख खान ने भी हिस्सा लिया था।

शाहरूख के साथ ही मीका सिंह भी इस पार्टी में शामिल हुए। इसके बाद उहोंने संगीत समारोह की कुछ तस्वीरें अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट की। शाहरूख ने संगीत पार्टी डांस भी किया और उसमें सोनाली ने भी उनका साथ दिया।

यहीं नहीं सोनाली के साथ ही अरुण जेटली भी पत्नी संगीता संग नाचते नजर आए थे। इनके साथ ही सोनाली के संगीत में जिन मशहूर शख्सियतों ने शिरकत की उनमें मुख्य हैं जावेद अख्तर, सुनील शेट्टी, पूनम ढिल्लो, संतूर वादक शिव कुमार शर्मा, क्रिकेटर गौतम गंभीर, अमर सिंह, प्रसून जोशी, राज्य सूचना एवं प्रसारण मंत्री रहे राज्यवर्धन सिंह राठौर शामिल हुए थे ।