Home समाचार कंटेस्टेंट ने श्रीदेवी से जुड़े सवाल पर छोड़ा KBC, जानें क्या...

कंटेस्टेंट ने श्रीदेवी से जुड़े सवाल पर छोड़ा KBC, जानें क्या है पूरा मामला..

43
0

टीवी गेम शो कौन बनेगा करोड़पति के 11वें सीजन में अब तक दिखाए गए सारे ही एपिसोड चर्चा में बने हुए हैं। सवाल-जवाब के साथ ही कंटेस्टेंट और बिग बी के बीच की बातें शो में चार चांद लगा रही है। 22 अगस्त यानी गुरुवार को अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर महाराष्ट्र के प्राइमरी के कंप्यूटर टीचर महेश बद्रीनाथ बेरूडे ने बेहद शानदार खेला। उनकी हाजिर जवाबी से अमिताभ बच्चन भी काफी इंप्रेस हुए। महेश खेल को लेकर इतने उत्सुक नजर आए कि उन्होंने महज पांच मिनट में पहला राउंड पार कर लिया।

इन सवालों के लिए इस्तेमाल की लाइफलाइन

खेल को आगे बढ़ाते हुए बिग बी ने महेश से ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा…’ गाने के सिंगर का नाम पूछा। इस सवाल पर महेश ने पहली लाइफलाइन का इस्तेमाल किया। ऑडिएंस पोल का इस्तेमाल करने के बाद महेश ने कुमार सानू का नाम बताया। इसके बाद महेश एक ऐसे सांसद के नाम पर अटक गए, जिन्होंने गृह, वित्त, रक्षा और विदेश मंत्रालय संभालने के साथ देश के उपप्रधानमंत्री का दायित्व का भी संभाला था। इस सवाल का जवाब देने के लिए महेश ने दूसरी लाइफलाइन का इस्तेमाल किया। एक्सपर्ट पंकज पचौरी से राय लेकर महेश ने जवाब में यशंवत राव चौहान का नाम लिया।

श्रीदेवी को लेकर पूछा था ये सावल

दो लाइफ लाइन इस्तेमाल कर चुके महेश एक और सवाल पर उलझे और उन्होंने तीसरी लाइफलाइन फिफ्टी-फिफ्टी का इस्तेमाल किया। इस लाइफलाइन का इस्तेमाल करते हुए महेश ने बताया कि, किस जगह पर सूर्योदय और सूर्यास्त अन्य राज्यों की तुलना में सबसे पहले होता है। इसके बाद महेश सबसे ज्यादा संपत्ति दान करने वाले सवाल पर भी फंसे। उन्होंने सवाल फ्लिप करने की लाइफलाइन का इस्तेमाल किया। इसके बाद उनसे पूछा गया था कि, शाहरुख खान की फिल्म जीरो में आखिरी बार किस एक्ट्रेस को देखा गया था। महेश इस सावल पर भी उलझ गए, जिसका जवाब ‘श्रीदेवी’ था। जवाब न दे पाने की वजह से महेश ने गेम छोड़ दिया।