Home राजनीति महज 6 महीने में ही राजनीति को अलविदा कर रही अर्शी खान,...

महज 6 महीने में ही राजनीति को अलविदा कर रही अर्शी खान, कांग्रेस पार्टी छोड़ने की बताई वजह

49
0

छोटे परदे के मशहूर विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस से मशहूर अर्शी खान अक्सर विवादों में रहने के लिए जानी जाती हैं। बिग बॉस में अपनी करामातों और बातों के लिए अर्शी खान ने काफी ज्यादा सुर्खियां बटोरी हैं। इसके कुछ समय बाद अर्शी ने टीवी की दुनिया में कदम रखा। इसके बाद इसी साल फरवरी के महीने में अर्शी खान ने भारतीय नेशनल कांग्रेस पार्टी को ज्वाइन किया था। कांग्रेस पार्टी को ज्वाइन करके अशी ने राजनीति की दुनिया में कदम रखा था। अर्शी खान अब पार्टी ज्वाइन करने के छह महीने बाद राजनीति को छोड़ने का फैसला किया है। पार्टी जॉइन करने के 6 महीने बाद अर्शी ने राजनीति को छोड़ने का फैसला किया है।

अर्शी ने कांग्रेस पार्टी जॉइन करते वक्त खूब सुर्खियां बटोरी थी। अब अर्शी ने राजनीति छोड़ने का फैसले लिया है और इसका ऐलान उन्होंने ट्विटर पर किया। उन्होंने एक बयान जारी करते हुए, ‘मेरे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में बढ़ते हुए काम को देखते हुए मेरे लिए राजनीति में योगदान देना बहुत मुश्किल हो गया है।

मैं भारतीय नेशनल कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देती हूं। मैं पार्टी को मुझमें विश्वास करने और समाज की देखभाल करने का मौका देने के लिए शुक्रिया अदा करना चाहती हूं। मैं एक जिम्मेदार भारतीय नागरिक की तरह हमेशा इन बातों सपोर्ट करती रहूंगी।’

उन्होंने आगे लिखा कि, ‘मेरी फिल्मों, वेब सीरीज और म्यूजिक वीडियो प्रोडक्शन में की गई कमिटमेंट्स के अलावा मेरे इस्तीफा देने का और कोई कारण नहीं है। मैं एक एक्ट्रेस, एंटरटेनर और इंसान के रूप में लोगों के बीच पहचान बनाने का इंतजार कर रही हूं। आपके प्यार और सपोर्ट के लिए सभी का शुक्रिया, ढेर सारे प्यार के साथ अर्शी।’