Home समाचार नच बलिए9- लाख कोशिशों के बावजूद नहीं खत्म हुई इस कपल की...

नच बलिए9- लाख कोशिशों के बावजूद नहीं खत्म हुई इस कपल की नफरत, अब जड़ा थप्पड़

28
0

टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो नच बलिए 9 इन दिनों काफी जोरों शोरो से टीआरपी की लिस्ट में छाया हुआ है।शो को इस साल सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे है यही कारण है की सलमान खान ने शो में काफी बदलाव किये है जिसमें सबसे बड़ी बात जो कि इस फिल्म में देखने को मिली वो है एक्स कप्ल्स की शो में एंट्री।

दरअसल शो में यूं तो सबकुछ अच्छा जा रहा है लेकिन एक कपल ने शो में हर किसी की नाक में दम कर रखा है।जो कि कोई और नहीं बल्कि विशाल और मधुरिमा है।दरअसल जब से शो शुरू हुआ है तभी से दोनों के बीच विवाद की खबरें सामने आ रही हैं। अब लीजिए एक बार फिर से ऐसी खबर आई है कि जिसे जानने के बाद आपके भी होश उड़ जाएंगे।

इतना ही नहीं हाल ही में सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में इस शो के सेट पर मधुरिमा ने विशाल को थप्पड़ मारा है। बिल्कुल सही सुन रहे हैं आप। रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में मधुरिमा ने विशाल को रिहर्सल के दौरान थप्पड़ मारा है।अब जब मधुरिमा ने विशाल को थप्पड मारा तो वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

इतना ही नहीं इस दौरान सामने आई एक खबर में बताया गया कि दोनों ही रिहर्सल कर रहे थे कि इसी बीच दोनों के बीच कुछ बात हुई है। इसी दौरान मधुरिमा ने विशाल को थप्पड़ रसीद कर दिया। इतना ही नहीं मधुरिमा विशाल को चांटा मारने के बाद जोर से धक्का भी देती दिख रही हैं।ऐसे में विशाल-मधुरिमा पूरी टीम के सामने ही रिहर्सल कर रहे थे। उनके साथ उनके कॉरियोग्राफर्स भी मौजूद थे। वैसे ये पहली बार नहीं है जब इन दोनों के बीच शो के सेट पर हंगामा हुआ हो।इससे पहले भी दोनों शो के पहले दिन से ही इस तरह की हरकतें कर रहे है।