Home समाचार जयराम रमेश के बाद सिंघवी के भी सुर बदले, कहा- एकतरफा विरोध...

जयराम रमेश के बाद सिंघवी के भी सुर बदले, कहा- एकतरफा विरोध से मोदी को फायदा…

29
0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगातार निशाना बनाए जाने के खिलाफ कांग्रेस के दो वरिष्‍ठ नेताओं ने आवाज उठाई है. पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश के बाद अब डॉ अभिषेक मनु सिंघवी ने भी कहा है कि ‘मोदी को खलनायक’ बनाना गलत है. उन्‍होंने जयराम रमेश के बयान के संदर्भ में ट्वीट कर उज्‍ज्‍वला योजना की तारीफ की.

सिंघवी ने लिखा, “हमेशा कहा है कि मोदी को खलनायक प्रस्‍तुत करना गलत है. वे ना सिर्फ देश के पीएम हैं, बल्कि एकतरफा विपक्ष उनकी मदद करता है. काम हमेशा अच्‍छे, बुरे और तटस्‍थ होते हैं- उन्‍हें मुद्दों के आधार पर जज किया जाना चाहिए ना कि व्‍यक्ति के हिसाब से. निश्चित रूप ये अच्‍छे कामों में से उज्‍ज्‍वला स्‍कीम भी एक है.”

जयराम रमेश ने गुरुवार को कहा था कि ‘मोदी के काम को स्वीकार न करते हुए खलनायक की तरह पेश करने से कुछ हासिल नहीं होने वाला.’ उन्‍होंने कहा था कि ‘हम 2014 से 2019 के बीच किए गए मोदी के कार्यों के महत्व को समझना होगा क्योंकि इन्ही कार्यों के चलते वो एक बार फिर सत्ता में आए.’

जयराम रमेश ने कहा था, “अगर आप हर समय उन्हें (मोदी) खलनायक की तरह पेश करेगें तो आप कभी भी उनका मुकाबला नहीं कर सकेंगे.