Home समाचार मायावती : विरोध के लिए कानून को हाथ में न लें…

मायावती : विरोध के लिए कानून को हाथ में न लें…

41
0

हाल ही में दिल्ली के तुग़लकाबाद में दिल्ली विकास प्राधिकरण यानी डीडीए द्वारा संत रविदास मंदिर ढहा दिया गया। इसी को लेकर बुधवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा हुए। बाद में भीड़ हिंसक हो गई। बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने संत रविदास के अनुयाइयों से शांति की अपील की है।

मायावती ने कहा कि ‘महान संत रविदास जी के अपार अनुयाइयों से अपील है कि वे दिल्ली के तुगलकाबाद में गिराए गए इनके प्राचीन मन्दिर के पुनः निर्माण हेतु आक्रोशित होकर कानून को अपने हांथ में न लें। संत रविदास जी के अनुयाइयों को कानूनी व तथागत गौतम बुद्ध के मार्ग से ही चलकर अपने हितों को साधना है’।