Home छत्तीसगढ़ हालीवूड की इन बाइक्स पर बनी फिल्मों को देखकर आप रह जायेंगे...

हालीवूड की इन बाइक्स पर बनी फिल्मों को देखकर आप रह जायेंगे दंग

56
0

 बाइक्स का नाम सुनते ही आपके दिमाग में तेज रफ्तार दोडती शानदार बाइक्स की तस्वीरें बन जाती है। बाइक्स चलाने में जो रोमांच जो ऱश मिलता है उसका मुकाबला कर पाना काफी मुश्किल है। इसीलिए इस विषय पर हॉलीवुड में कई फिल्में बनी है कुछ तो बहुत ही जानदार है, जो आपको देखनी ही चाहीए। तो आज हम बात करने वाले हैं बाइक्स पर बनी कुछ शानदार फिल्मों के बारे में-

The world’s fastest Indian- एक अधेड उम्र के आदमी का एक बाइक पर दुनिया का सफर वो भी तब जब जिंदगी उसे हराने का पूरा प्रयास कर रही है। आधी उम्र जी चुके आदमी का जिंदगी जीने का साहस और हार को हरा देने का जज्बा दिखाने वाली इस मूवी को आपको जरूर देखना चाहीए। यही वजह है कि मैंने इस मूवी को पहले नम्बर पर ऱखा।

Riding solo to the top of the world- एक आदमी से मुम्बई से दुनिया के सबसे रिमोट एरिआ में जाना और उस सफर में रोमांच का जो लेवल दिखाया गया है। उस सफर का जो आप फील ले सकते हो वो इस फिल्म में काफी अच्छी तरह से चित्रित किया गया है।

Wild hogs- एडवेचर से जुडी इस फिल्म में मुख्य रुप से तीन बाइकर्स को दिखाय़ा गया है जो बाइक राइड को रोमांचक बनाने के चक्कर में कभी न भुलाये जा सकने वाली घटनाऔं को खुद के करीब ले आते है।

The motorcycle diaries- एक बाइक के सहारे पुरे साउथ अमेरिका में रोमांचक सफर को करने वाले व्यक्ति की बनी लार्जर देन लाइफ पर बेस्ड ये फिल्म आपको जरुर देखनी चाहीए।

Torque- दो मोटरसाइकल गैंग और अमेजिंग सीन्स के लिए विश्व प्रसिद्ध ये बाइक मूवी पूरी तरह से बाइकर्स के लिए ही बनाई गई है। इस मूवी के कई हैरतअंगेज सीन्स पर तो आपको विश्वास नहीं होगा।

तो अपने खाली समय में इन मूवी को जरुर देंखें।