Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें 2 सगी बहनों को दिया तलाक, पंचायत ने तय की 20...

2 सगी बहनों को दिया तलाक, पंचायत ने तय की 20 लाख कीमत..

25
0

मेरठ में लिसाड़ीगेट क्षेत्र का है। यहां दो सगी बहनों का ससुरालियों ने उत्पीड़न किया। बेटियों के बचाव में आई मां से भी अभद्रता की। दोनों पीड़ित विवाहिताओं ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया तो आरोपी पक्ष ने पंचायत बुला ली। पंचायत ने दोनों बहनों के तलाक की कीमत 20 लाख रुपये तय कर दी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसारलिसाड़ीगेट क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी दो सगी बहनों की शादी दो साल पहले मोबीन नगर निवासी दो भाइयों रिजवान और फुरकान से हुई थी। शादी के बाद से ही रिजवान ने पत्नी के साथ बुरा बर्ताव शुरू कर दिया। आए दिन उसके साथ मारपीट करता। 18 अगस्त को रिजवान ने पत्नी से मारपीट की।

रिजवान की सास जब मारपीट की शिकायत करने ससुराल पहुंची तो रिजवान ने उनके साथ भी अभद्रता की। इसके बाद रिजवान ने पत्नी को तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। इस पर महिला ने रिजवान के खिलाफ तीन तलाक का मुकदमा दर्ज करा दिया।