Home अंतराष्ट्रीय मात्र 9 रूपए में करें विदेश यात्रा, बिकिनी एयरलाइंस का शानदार ऑफर

मात्र 9 रूपए में करें विदेश यात्रा, बिकिनी एयरलाइंस का शानदार ऑफर

72
0

बेहद कम पैसों में हवाई जहाज से विदेश यात्रा करने के इच्छुक लोगों के लिए शानदान ऑफर आया है। यह ऑफर बिकिनी एयरलाइंस की ओर से जारी किया गया है जिसके तहत लोगों को मात्र 9 रूपए में फ्लाइट से विदेश यात्रा कराई जा रही है। यह एयरलाइंस वियतनाम की वाइटजेट कंपनी है जिसको बिकिनी एयरलाइंस के नाम से भी जाना जाता है। यह कंपनी लोगों को दिल्ली से हो चि मिन्ह की यात्रा मात्र 9 रुपये में करवा रही है।

वियतनाम की इस बजट एयरलाइंस कंपनी जल्द ही दिल्ली से हो चि मिन्ह शहर के लिए सीधी फ्लाइट सर्विस शुरू करने जा रही है। कंपनी के मुताबिक दिसंबर से भारत में इस एयरलाइंस की फ्लाइट सर्विस शुरू हो जाएगी। अपनी इस नई शुरुआत के साथ कंपनी सुपर सेविंग टिकट ऑफर के तहत सिर्फ 9 रुपये में यात्रा करवा रही है।

हालांकि यह प्रमोशनल ऑफर सिर्फ थ्री गोल्डन डे के दौरान ही मान्य होगा।

भारत में नई शुरुआत करने वाली बिकिनी एयरलाइंस कंपनी के वाइस प्रसिडेंट ने कहा है कि भारत हमारे लिए सर्वोच्च बाजारों में शुमार है और हम वहां सेवा की शुरुआत कर अपने फ्लाइंग नेटवर्क को और बढ़ाना चाहते हैं। यह एयरलाइन कंपनी अभी हर दिन करीब 400 उड़ानों का संचालन करती है और 129 रुटों पर 80 मिलियन लोगों को यात्रा करा चुकी है।