Home समाचार INX मीडिया केस में ईडी के जांच अधिकारी राकेश आहूजा का तबादला,...

INX मीडिया केस में ईडी के जांच अधिकारी राकेश आहूजा का तबादला, वापस दिल्ली पुलिस भेजे गए

22
0

चर्चित आईएनएक्स मीडिया केस की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी का तबादला कर दिया गया है। राकेश आहूजा को वापस दिल्ली पुलिस भेज दिया गया है। राकेश आहूजा प्रवर्तन निदेशालय में ईडी में सहायक निदेशक के पद पर तैनात थे। बता दें कि आईएनएक्स मीडिया केस में सीबीआई ने पूर्व गृहमंत्री चिंदबरम को गिरफ्तार किया है।

इसपर प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से कहा गया है कि राकेश आहूजा का एजेंसी में कार्यकाल तीन सप्ताह पहले समाप्त हो गया था। इस मामले की जांच का जिम्मा अब नए अधिकारी को सौंप दिया गया है। ईडी के अधिकारियों के मुताबिक, सीबीआई की चिदंबरम से पूछताछ पूरी होने के बाद जांच एजेंसी भी उन्हें गिरफ्तार करेगी और मामले में पूछताछ करेगी।

बुधवार को देर रात नाटकीय घटनाक्रम में पूर्व वित्तमंत्री को जोरबाग स्थित उनके घर से सीबीआई ने चिदंबरम को गिरफ्तार किया था। चिदंबरम ने इसके पहले, कांग्रेस दफ्तर में मीडिया को संबोधित करते हुए खुद को निर्दोष बताया था। वहीं, गिरफ्तारी के बाद सीबीआई उन्हें हेडक्वार्टर लेकर आई थी, जहां उनसे कई घंटे पूछताछ की गई। सीबीआई अब से कुछ देर में उनको राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश करेगी।

आईएनएक्स मीडिया केस में चिदंबरम की हुई गिरफ्तारी

पी. चिदंबरम पर आईएनएक्स मीडिया को फॉरेन इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन बोर्ड से गैरकानूनी रूप से स्वीकृति दिलाने के लिए 305 करोड़ रुपये की रिश्वत लेने का आरोप है। इस मामले में ईडी और सीबीआई दोनों एंजेसियां इस बात की जांच कर रही है कि कैसे कार्ति चिदंबरम 2007 में विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड से मंजूरी पाने में कामयाब रहे जब उनके पिता पी. चिदंबरम देश के वित्त मंत्री थे। चिदंबरम की गिरफ्तारी पर कांग्रेस बौखलाई हुई है और मोदी सरकार पर बदले की राजनीति करने का आरोप लगा रही है।