Home जानिए आपकी नींद ही नहीं होश भी उड़ा देगीयह चाय, जानिए इसकी कीमत…

आपकी नींद ही नहीं होश भी उड़ा देगीयह चाय, जानिए इसकी कीमत…

24
0

अरुणाचल प्रदेश में उगाई जाने वाले चाय की एक खास किस्म ने मूल्य के मामले में असम चाय की हाल में बनाए गए नए रिकॉर्ड की बुधवार को बराबरी कर ली। अरुणाचल प्रदेश की यह चाय गुवाहाटी में हुई नीलामी में 75,000 रुपए किलो के भाव बिकी।

गुवाहटी चाय नीलामी केन्द्र (जीटीएसी) खरीदार संघ के सचिव दिनेश बिहानी ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश के दोन्यीपोलो चाय बागान में उगाई जाने वाली ‘गोल्डन नीडल’ चाय को यहां नीलामी में चाय ब्रोकरों ने बेचा और शहर के खरीदार छत्तर सिंह नरेन्द्र कुमार ने आनलाइन चाय विक्रेता एब्सोल्यूट टी के लिए खरीदा।

इससे पहले 13 अगस्त को असम के डिकोम चाय बागान की गोल्डन बटरफ्लाई चाय को भी 75,000 रुपए किलो के भाव बेचा गया था। नीलामी केन्द्र के अधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुये कहा कि बुधवार को अरुणाचल प्रदेश की एक खास किस्म की चाय ने भी बिक्री के मामले में असम चाय के भाव की बराबरी कर ली।

इससे पहले अरुणाचल की दोन्यीपोलो चाय बागान में पैदा हुई खास किस्म की चाय ने 39,000 रुपये किलो के बिक्री मूल्य का रिकार्ड बनाया था।