Home जानिए एक ही फिल्म देकर मालामाल हुए बॉलीवुड के ये 10 निर्देशक,देखें अमीर...

एक ही फिल्म देकर मालामाल हुए बॉलीवुड के ये 10 निर्देशक,देखें अमीर डायरेक्टरों की लिस्ट

52
0

बॉलीवुड के गलियारों में आए दिन कोई ना कोई फिल्म छाई रहती है इसी सिलसिले में आज हम बात कर रहे है बॉलीवुड के उन निर्देशकों के बारे में जिन्होनें चंदभर फिल्में देकर अपना नाम अमीरी में दर्ज करवाया है जी हां और ना सिर्फ फिल्मों का निर्देशक करना बल्कि ये सितारें फिल्मों को प्रोड्यूस भी करने लगे तो आइए जानते है इस लिस्ट के डायरेक्टर-

एस एस राजमौली – यूं तो ये साउथ फिल्मों को डायरेक्टर करने में माहिर है लेकिन ऐसे मे बाहुबली के बाद इनका नाम बॉलीवुड गलियारों में भी गुंजने लगा इतना ही नहीं वो बॉलीवुड फिल्मों में भी अपनी खासी रुचि दिखाते है आपको बता दे राजमौली अपनी एक फिल्म को डायरेकटर करने के लिए 100 करोड़ की फीस लेते है जो कि सभी से अधिक है।

यश चोपड़ा– भले ही यश चोपड़ा आज इस दुनिया में नहीं रहे लेकिन उनका नाम हमेशा गलियारों को रोशन करना रहेगा। ‘दिल वाले दुल्हनिया ले जायेंगे’, बॉलीवुड के इतिहास में कभी सबसे लोकप्रिय रोमांटिक फिल्म का निर्देशन उनके द्वारा किया गया था। जिन अभिनेताओं को उनकी दिशा में काम करने का मौका मिला उन्हें अपने जीवन के बाकी हिस्सों के लिए इसे पसंद किया गया था।वही यश इस लिस्ट के पहले सबसे अमीर डायरेक्टर माने जाते है जिन्होनें नाम के साथ इंडस्ट्री में बहुत पैसा भी कमाया है।

करण जौहर– इस लिस्ट में शामिल दूसरा नाम करण जौहर का है जिन्होनें अपने करियर की शुरुआत फिल्म कुछ कुछ होता है से की थी।फिल्म सुपरहिट साबित हुई और वही से करण जौहर ने बॉलीवुड में अपने आपको साबित किया।करण जौहर इंडस्ट्री के बड़े डायरेक्टर होने के साथ ही अमीर की लिस्ट में भी शामिल है।जिनकी फिल्मों में काम करने के लिए स्टार्स तरसते है।बता दें करण जौहर यूं तो फिल्मो को प्रोड्यूस करने में अपना पूरा ध्यान दे रहे है लेकिन ऐसे में करण जौहर एक फिल्म को डायरेक्ट करने के लिए 10 से 15 करोड़ के बीच में फीस लेते है।

संजय लीला भसांली- इस लिस्ट में शामिल संजय लीला भंसाली का नाम भले ही लिस्ट में तीसरे स्थान पर हो लेकिन संजय की फिल्में और उनका नयापन इंडस्ट्री में उन्हें पहले स्थान पर ला कर खड़ा कर देता है।पौराणिक कहानियो, और एतिहासिक फिल्में बनाने में भसांली का कोई जबाव नहीं।उनकी फिल्में 200 के पार कलेक्शन करती है।और सुपरहिट साबित होती है जिस वजह से वो अमीर होने के साथ ही काफी पॉपुलर भी है।वही भंसाली एक फिल्म को डायरेक्ट करने के लिए 30 करोड़ फीस चार्ज करते है।

रोहित शेट्टी- रोहित शेट्टी एक बेहद सक्षम और बेहद प्रतिभाशाली और सबसे ज्यादा भुगतान करने वाले भारतीय डायरेक्टरों में से एक है। उनकी हिट फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ ने आश्चर्यजनक 400 करोड़ कमाए है। उनकी अन्य हिट फिल्में ‘सिंघम’ और ‘गोलमाल’ हैं|रोहित एक फिल्म के लिए 25 करोड़ की राशि लेते है।

राकेश रोशन– राकेश रोशन ऋतिक रोशन के पिता हैं। वह फिल्म निर्माण की कला में उनकी लचीलेपन के लिए जाने जाते है। रोशन हमेशा अपनी फिल्मों में अभिनव विचारों को लागू करने का प्रयास करते हैं। उन्होंने नीले रंग की फिल्मों में से कुछ को निर्देशित किया है जैसे कि ‘कोई मिल गया’ और ‘कृश’|

प्रियदर्शन– बॉलीवुड के प्रियदर्शन को अजीब फिल्मों के निर्माता के रूप में माना जाता है, जो दर्शकों को हंसाने का काम करती हैं। उनके पास अपनी फिल्मों को अपरंपरागत बनाने की क्षमता है ताकि वे दूसरों के बीच में खड़ा हो सकें। उनके श्रेय के लिए प्रसिद्ध फिल्में ‘हेरा फेरी’, ‘रंगरेज़’, ‘खट्टा मीठा’ आदि हैं। उन्होंने इन सभी हिट फिल्मों के साथ खुद को आर्थिक रूप से अच्छा किया है।

राजकुमार हिरानी- राजकुमार हिरानी को कोई परिचय नहीं चाहिए। वह एक बहु-प्रतिभाशाली निर्देशक हैं । उनकी फिल्में अप्रत्याशित हैं और बॉक्स ऑफिस हिट्स की सूची में लगभग हमेशा मौजूद रहती हैं। बॉक्स ऑफिस के माध्यम से दर्शकों पर आश्चर्यजनक वसंत करने की उनकी क्षमता उन्हें बहुत लोकप्रिय बनाती है उनकी कुछ प्रसिद्ध हिट फिल्में ‘थ्री इडियट्स’, ‘पीके’ और ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ हैं।बॉलीवुड के ये मशहूर डायरेक्टर अपनी एक फिल्म के लिए 10 करोडड की फीस लेते है।

फरहान अख्तर- बॉलीवुड के एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर वही गीतकार जावेद अख्तर के बेटे फरहान अख्तर इस इंडस्ट्री में अपना काफी नाम कमाने को लेकर चर्चा रहते हैं। उनकी फिल्म ‘डॉन 2’ ने रिकॉर्ड 200 करोड़ रुपए कमाए है। वह इस वर्ष के लिए सबसे अमीर बॉलीवुड निर्देशकों की सूची में अहम किरदार निभाते है।इस लिस्ट में शामिल हुए फऱहान एक फिल्म के लिए 10 करोड़ से 15 करोडड के बीच मे चार्ज लेते है।

कबीर खान- कबीर खान एक प्रसिद्ध और बेहद प्रतिभाशाली बॉलीवुड निर्देशक है। वह 300 करोड़ मूवी क्लब के सदस्य भी है। उनकी फिल्म ‘एक था टाइगर’ और हाल ही में ‘बजरंगी भाईजान’ सुपर हिट और अत्यधिक प्रशंसित फ़िल्में है।कबीर खान एक फिल्म के लिए 8 से 10 करोड़ की फीस लेते है।

मोहित सूरी- मोहित सूरी नई पीढ़ी और दुनिया के सबसे खूबसूरत निर्देशकों में से एक है, जो उद्योग में लगातार सफलता की सीढ़ी चढ़ रहे हैं। प्रसिद्धि के लिए उनका सबसे महत्वपूर्ण दावा ‘आशकी-2’ के निर्देशक के रूप में है, जिसे हाल के दिनों में सबसे प्रतिभाशाली बॉलीवुड फिल्म के रूप में प्रशंसित किया गया है। इस फिल्म को 2013 में रिलीज़ किया गया था, उसे कई प्रशंसा मिली।जो कि एक फिल्म के लिए करीब 8 करोड़ से 10 के बीच की फीस लेते है।