Home जानिए पाकिस्तान मूल्क से खास रिश्ता रखते है ये सितारें, इस वजह से...

पाकिस्तान मूल्क से खास रिश्ता रखते है ये सितारें, इस वजह से होना पड़ा नफरत का शिकार

43
0

बॉलीवुड का और पाकिस्तान का रिश्ता तो आजतक हमने कई मौको पर सुना होगा।पाकिस्तान के सितारें भले ही भारतीय सिनेमा में अपनी खासी पहचान बनाने में कामयाब हुए हो लेकिन आपको बात दें भारतीय सिनेमा में भी ऐसे सितारें है जिनका पाकिस्तान से सीधे तौर पर संबंध है जी हां लेकिन भारत में आने पर उन्हें पाकिस्तान से अपना रिश्ता खत्म करने पर मजबूर होना पड़ा तो आइए बात करते है उन सितारों के बारे में जो कि पाकिस्तान के साथ अपने रिश्ते कायम करने में हमेशा आदीन रहे है।

राज कपूर- बॉलीवुड के शौमेन राज और उनके पिता पृथ्वीराज कपूर का जन्म पाकिस्तान के पेशावर में हुआ था। पृथ्वीराज कपूर की हवेली आज भी पेशावर के किस्सा ख्वानी बाजार इलाके में स्थित है जिसे उनके पिता दीवान बशेस्वरनाथ कपूर ने बनवाया था।

दीलिप कुमार- बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार दिलीप कुमार का जन्म लाहौर में हुआ था लेकिन भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के बाद वे भारत आ गये थे।

गोविंदा- बॉलीवुड के सुपरस्टार गोविंदा के पिता और बॉलीवुड एक्टर अरुण कुमार आहूजा का जन्म का पाकिस्तान में हुआ था। वे बंटवारे के बाद भारत आ गये थे।इसी वजह से कहा जाता है कि गोविंदा का पाकिस्तान से अच्छा रिश्ता रहा है।

अमिताभ बच्चन- इसी लिस्ट में शामिल बॉलीवुड के महानायक अमिताभ की मां तेजी बच्चन का जन्म पंजाब के लयालपुर में हुआ था, जिसे अब फैसलाबाद के नाम से जाना जाता है। वे सिख परिवार से ताल्लुक रखती थीं। उनके पिता का नाम सरदार खजान सिंह था, जो पंजाब में ही बैरिस्टर थे।

शाहरुख खान- बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के पिता मीर ताज मोहम्मद खान का जन्म पाकिस्तान के पेशावर में हुआ था। ताज मोहम्मद ने ‘भारत छोड़ो’ आंदोलन में हिस्सा लिया था और बंटवारे के दौरान पेशावर के बदले दिल्ली में रहने लगे थे।

संजय दत्त- इस लिस्ट में शामिल हुए संजय दत्त के पिता सुनील दत्त का जन्म पाकिस्तानी पंजाब के झेलम में हुआ था। वो वहां के एक जमींदार परिवार से थे। लेकिन बंटवारे के बाद अपनी जमीन-जायदाद छोड़ भारत आना पड़ा था।