Home मनोरंजन बॉलीवुड में राज करने वाली 1 ही परिवार की 6 अभिनेत्रियां, NO.4...

बॉलीवुड में राज करने वाली 1 ही परिवार की 6 अभिनेत्रियां, NO.4 को पद्मश्री मिला है

52
0

1. शोभना समर्थ

इनकी पहली हिंदी फिल्म ‘निगाहें नफरत’ 1935 में प्रकाशित हुई थी. 1950 तक उन्होंने हिंदी फिल्मों में कार्य किया इसके अलावा यह बतौर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर बनके भी काम कर चुकी हैं.

2. नूतन

शोभना समर्थ और कुमार सेन समर्थ की बेटी नूतन ने 1950 से लेकर 1991 तक फिल्मों में कार्य किया. इस दौरान इन्होंने सीमा, सुजाता, में तुलसी तेरे आंगन की जैसी फिल्मों में कार्य किया और इस फिल्म के लिए उनको बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था.

3. तनुजा

नूतन की बहन तनुजा 1952 से 1999 तक फिल्मों में काम करती हुई नजर आई. इस दौरान उन्होंने चांद और सूरज, नई रोशनी, जीने की राह, हाथी मेरे साथी जैसी फिल्मों में कार्य किया और इनको 2 फिल्मफेयर अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था.

4. काजोल

तनुजा की बड़ी बेटी काजोल को आज बॉलीवुड में सब जानते हैं. काजोल ने 6 फिल्मफेयर अवार्ड और पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका हैं. काजोल ने अपने करियर में बाजीगर, इश्क,प्यार जैसी सुपरहिट फिल्मों में कार्य किया है और इनकी लाइफ की सबसे बेस्ट फिल्म रही दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे.

5. तनीषा मुखर्जी

तनीषा मुखर्जी काजोल की बहन है और इन्होंने बॉलीवुड में 10 फिल्मों में कार्य किया है. मगर उनको सफलता हाथ नहीं लगी.

6. प्रनूतन बहल

यह शोभना समर्थ की बेटी नूतन की पोती यानी कि मोहनीश बहल की बेटी हैं. उन्होंने हाल ही में ‘नोटबुक’ फिल्म से अपने करियर का आगाज किया है. यह दिखने में काफी सुंदर हैं. अब यह देखना होगा कि है बॉलीवुड में अपना सिक्का जमा पाती है या नहीं.