Home समाचार बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री ले जा रहा हेलीकॉप्टर उत्तरकाशी में...

बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री ले जा रहा हेलीकॉप्टर उत्तरकाशी में हुआ क्रैश

29
0

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है. इस हेलीकॉप्टर में बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री ले जाई जा रहा थी. लेकिन रास्ते में ही हेलीकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हो गया.

उत्तरकाशी में बादल फटने के कारण हुए हादसे के बाद राहत और बचाव अभियान चलाया जा रहा है. क्रैश हुए हेलीकॉप्टर को इसी काम में लगाया गया था.

बिजली के तारों में उलझा हेलीकॉप्टर 
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हेलीकॉप्‍टर अचानक बिजली के तारों में उलझ गया और नीचे गिर पड़ा. हेलिकॉप्टर में पायलट, को-पायलट और एसडीआरएफ के जवान सहित तीन लोग सवार थे. क्रैश हुआ हेलिकॉप्टर हैरिटेज एविएशन का था.

बता दें कि उत्तराखंड के कई इलाके इन दिनों बाढ़ की चपेट में हैं. एनडीआरएफ और सेना के जवान यहां पर राहत कार्य में लगे हुए हैं. कई जगहों पर हेलीकॉप्‍टर के जरिए राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है.