Home मनोरंजन टीवी की दुनिया में मालामाल हो रही ये अभिनेत्रियां, एक एपिसोड से...

टीवी की दुनिया में मालामाल हो रही ये अभिनेत्रियां, एक एपिसोड से कर लेती है सालभर की कमाई

67
0

टीवी की दुनिया में हमेशा से ही अभिनेत्रियों को कम आंका जाता है लेकिन ऐसे में कुछ हसीनाओं ने हर कदम पर अपने आपको साबित कर दिखाया है।जी हां इस् दौरान अभिनेत्रियां ना सिर्फ सबसे ज्यादा कमाई करने में आगे है बल्कि टीवी के गलियारो में भी पॉपुलर है तो आइए जानते है इन अभिनेत्रियों के बारे में।जिन्होनें एक एपिसोड के लिए अपनी फीस लाखों की तादाद में कर रखी है।

साक्षी तंवर -फिल्म जगत और टीवी की दुनिया में साक्षी तंवर एक जाना माना चेहरा हैं। उन्होंने ‘कहानी घर-घर की’ और ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ जैसे टीवी सीरियल और ‘दंगल’ जैसी फिल्म में काम किया है। साक्षी तंवर हर एपिसोड के लिए 1.25 लाख रुपए फीस के तौर पर लेती हैं।जो कि काफी ज्यादा है।

हिना खान-2009 से चल रहे सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में मुख्य किरदार निभा रहीं ‘अक्षरा’ यानी हिना खान टेलीविजन की दुनिया में काफी लोकप्रिय हैं। इसके बाद पिछले सालों में बिग बॉस के लिए भी हिना ने काफी मोटी रकम वसूली थी वही अब बता दें कि हिना खान शो कसौटी जिंदगी के एक एपिसोड के लिए 1.5 लाख रुपये चार्ज करती है।

दृष्टि धामी-टीवी के शोज में सेसेंशनल रोल्स प्ले करने वाली दृष्टि ने कई शोज में अपनी खास पहचान बनाई है बता दे अपने एक शो के लिए दृष्टि करीब 1 लाख की फीस लेती है।जो कि हर एक एपिसोड के लिए होती है।

दिव्यांका त्रिपाठी– टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका ने अपने पहले शो ‘बनूं मैं तेरी दुल्हन’ नाम के सीरियल से उन्होंने खूब लोकप्रियता कमाई। दोहरी भूमिका के लिए उन्हें भारतीय टेलीविजन एकेडमी ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया। इसके बाद ‘ये हैं मोहब्बतें’ में ‘इशिता रमन भल्ला’ के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवार्ड मिला है। वह हर एपिसोड के लिए 90 हजार रुपए की फीस लेती हैं।

जेनिफर विंगेट– टीवी के कई शो से अपनी पहचान बनाने वाली जेनिफर ने यूं तो कई शोज किये है लेकिन बहुत कम शो ऐसे थे जिसमें जेनिफर को मिली पहचान को अभी तक दर्शक नहीं भूल पाये।इन शोज में सरस्वती चंद्रा, बेहद जैसे शोज है फिलहाल जेनिफर अपने शो बेहद 2 की तैयारियों मे लगी है बता दे जेनिफर एक एपिसोड के लिए 80 से 90 हजार रुपये वसूल करती है।

सुरभि ज्योति– शो कबूल है से अपना करियर बनाने वाली सुरभि ज्याति ने इस शो से काफी अच्छी पॉपुलेरिटी पाई है इसके बाद सुरभि एकता कपूर के नागिन शो में नजर आई जिसमें सुरभि ने अपने करियर में चार चांद लगा दिये बता दें सुरभि अपने एक एपिसोड के 80 हजार रुपये चार्ज करती है।

श्रीती झा– साल 2014 से लगातार कुमकुम भाग्य में अपनी धमाकेदार पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस श्रीति ने इस शो से काफी पॉपुलेरिटी कमाई है ये शो अभी तक चल रहा है।जिसके एक एपिसोड के लिए श्रीति को करीब 75 हजार तक की राशि मिलती है।

शिवांगी जोशी- इन दिनों शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से गलियारों में छाई हुई शिवांगी जोशी अपने एक एपिसोड के लिए 70 हजार से ज्यादा का चार्ज करती है।बता दें शिवांगी ने इस शो से काफी पॉपुलेरिटी पाई है और उन्हे कई बार बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है।