Home अंतराष्ट्रीय अमेरिका के इस राष्ट्रपति की बास्केटबॉल जर्सी बिकी 85 लाख रुपये में

अमेरिका के इस राष्ट्रपति की बास्केटबॉल जर्सी बिकी 85 लाख रुपये में

23
0

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की बास्केटबॉल जर्सी सोमवार को 85 लाख 86 हजार 300 रुपये में बिकी है। ये जानकारी जर्सी को बेचने वाले डलास ऑक्शन हाउस ने दी है। 23 नंबर वाली ये जर्सी उस वक्त की है जब ओबामा की उम्र 18 साल थी। तब ओबामा हवाई के पुनाहौ हाई स्कूल में सीनियर थे। हेरिटेज ऑक्शन्स के अनुसार तब ओबामा वहां रहते थे।

बिकने से पहले जर्सी का मूल्य एक लाख डॉलर था। ओबामा को बास्केटबॉल का फैन माना जाता है। वह व्हाइट हाउस में भी अपने स्टाफ, सेलिब्रिटीज और रिश्तेदारों के साथ अपने कार्यकाल के दौरान कई बार इस खेल को खेलते देखे गए थे।