Home मनोरंजन साईरा नरसिम्हा रेड्डी से अमिताभ बच्चन का फर्स्ट लुक सामने आया

साईरा नरसिम्हा रेड्डी से अमिताभ बच्चन का फर्स्ट लुक सामने आया

41
0

अमिताभ बच्चन अपनी अपकमिंग हिस्टोरिकल वॉर ड्रामा फिल्म “साईरा नरसिम्हा रेड्डी” के साथ तेलुगु में अपना डेेब्यू करने वाले है। और अब मेकर्स ने फिल्म सेे अमिताभ बच्चन का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया हैं।

साईरा नरसिम्हा रेड्डी को सुरेंद्र रेड्डी डायरेक्ट कर रहे हैं। और इसे कोनिदेला प्रोडक्शन कंपनी के बैनर तले राम चरण प्रोड्यूस कर रहे है।

फिल्म कुर्नूल बेस्ड फ्रीडम फाइटर उय्यालावाडा नरसिम्हा रेड्डी के जीवन की कहानी है। फिल्म में चिरंजीवी भी मुख्य भूमिका में हैं। इसके साथ ही फिल्म में सुदीप, विजय सेतुपति, जगपति बाबू, नयनतारा, तमन्नाह और अनुष्का शेट्टी भी है। 

एक्सेल एंटरटेनमेंट के ऑफीशियल हैंडल ने अपने सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन के फर्स्ट लुक पोस्टर को शेयर किया है।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी अपने टवीटर अकाउंट पर बिग बी का लुक पोस्टर शेयर किया और टीजर रिलीज होने की अनाउसमेंंट भी की। लुक पोस्टर में, बिग बी के माथे पर तिलक लगा है और बड़ी बड़ी दाढ़ी, मूछें और सफेद बालों में एक महान योद्धा की तरह दिखाई दे रहे हैं। 

फिल्म का टीज़र 20 अगस्त को रिलीज होगा और फिल्म 2 अक्टूबर 2019 को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी।