Home मनोरंजन साहो का बैड बॉय सॉन्ग आउट

साहो का बैड बॉय सॉन्ग आउट

31
0

साहो फ़िल्म का नया सॉन्ग ‘बैड बॉय’ रिलीज कर दिया गया है। इस सॉन्ग में प्रभास और जैकलीन फर्नांडीज के जबरदस्त डांस मूव्स देखने को मिल रहे है। 

जैकलीन फर्नांडीज ने इस सॉन्ग में अपने डांस मूव्स से आग लगाते हुए नजर आ रही है। सुपरस्टार प्रभास के साथ बैड बॉय सॉन्ग में जैकलीन की जबरदस्त केमिस्ट्री दिखाई दे रही है। 

जैकलीन फर्नांडीज ने अपने सोशल मीडिया पर इस सॉन्ग को शेयर किया है। उन्होंने इसे कैप्शन दिया, “इस एक के लिए एक्साइटेड . मुझे बैड बॉय सॉन्ग में प्रभास के साथ देखें।” 

सॉन्ग की शूटिंग ऑस्ट्रिया में की गई है। इस सॉन्ग को बादशाह ने लिखा है, और बादशाह और नीति मोहन ने गाया है। फिल्म साहो का ट्रेलर और सॉन्ग ऑडियंस को बहुत आ रहा है। 

फिल्म में श्रद्धा कपूर, जैकी श्रॉफ, नील नितिन मुकेश, वेनेला किशोर, मुरली शर्मा, अरुण विजय, प्रकाश बेलावादी, एवलिन शर्मा, चंकी पांडे, मंदिरा बेदी, महेश मांजरेकर, टीनू आनंद आदि हैं।

‘साहो ‘एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है इसका डायरेक्शन सुजिथ ने किया है। फिल्म को यूवी क्रिएशन्स और टी-सीरीज़ मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं।

फिल्म 30 अगस्त को रिलीज होने वाली है।