Home मनोरंजन करोड़ों कमाने वाली कंगना रनौत महज 600 रूपए की साड़ी पहन एयरपोर्ट...

करोड़ों कमाने वाली कंगना रनौत महज 600 रूपए की साड़ी पहन एयरपोर्ट आई नजर

48
0

बॉलीवुड की अभिनेत्री कंगना रनौत पिछले काफी समय से अपनी फिल्म और विवादों को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई थी। अब वो एक खास वजह से चर्चा में आई हैं। हाल ही में कंगना रनौत को एयरपोर्ट स्पॉट किया गया था। इस दौरान कंगना रनौत साड़ी में नजर आई थी। उन्होंने इस मौके पर लाइट पिंक कलर की कॉटन की साड़ी पहनी हुई थी। जो उनपर चज रहा था।

लाखों की ड्रेस पहनने वाले सितारों के बीच अभिनेत्री कंगना रनौत ने महज 600 रूपए की साड़ी पहने हुए दिखाई दी। कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने सोशल मीडिया पर ट्वीट ​पर यह खुलासा किया है। उनकी बहन ने खुद बताया कि कंगना रनौत ने सिर्फ 600 रुपये की साड़ी पहन कर एक इवेंट के लिए रवाना हुई हैं।

रंगोली ने ट्वीट किया कि, ‘कंगना, कोलकाता से खरीदी गई 600 रुपए की साड़ी पहन कर जयपुर में एक इवेंट के लिए रवाना होते हुए। वह यह जानकर काफी अचंभे में थी कि इतनी कम कीमत में इतनी अच्‍छी क्‍वालिटी का ऑर्गेनिक कॉटन मिल सकता है। वह इस बात से भी परेशान हुईं कि, यह कारीगर कितनी महनत करते हैं और कितना कम कमाते हैं।’ बता दें कि कंगना की बहन रंगोली उनकी पब्लिसिटी का काम भी देखती हैं। वो आए दिन कंगना को लेकर अक्सर ट्वीट करती रहती है।

रंगोली ने अपने अगले ट्वीट लिखा कि, ‘कृपया अपने कारीगरों का समर्थन करें कि इससे पहले इंटरनेशनल ब्रांड उनसे यह सब भी छीन लें।’